• img-fluid

    महिलाओं के लिए WhatsApp लेकर आया शानदार फीचर, अब पीरियड्स को ऐसे कर सकेंगी ट्रेक

  • June 27, 2022

    नई दिल्‍ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) से हमारी लाइफ काफी आसान होती जा रही है. फोटो, वीडियो(Video), डॉक्यूमेंट शेयर करने के अलावा अब एक ऐसी सुविधा आई है, जो खास महिलाओं (women) के लिए है. दरअसल अब महिलाएं वॉट्सऐप के ज़रिए अपने पीरियड्स को ट्रैक कर सकेंगी. फेमिनिन हाइजीन ब्रांड सिरोना (Sirona) ने वॉट्सऐप पर भारत का पहला पीरियड ट्रैकर लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने एक वॉट्सऐप नंबर भी दिया है. यूजर्स 9718866644 पर सिरोना वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट पर ‘Hi’ भेजकर अपने पीरियड्स(periods) पर नजर रख सकते हैं.

    सिरोना ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि पीरियड ट्रैकिंग(period tracking) टूल का इस्तेमाल तीन चीज़ों के लिए कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल हम पीरियड्स ट्रैक करने, कंसीव करना और प्रेग्नेंसी (pregnancy) से बचने के लिए कर सकते हैं.



    सिरोना हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड (Sirona Hygiene Private Limited) के सह-संस्थापक और सीईओ दीप बजाज लिमिटेड ने WhatsApp के साथ सहयोग के बारे में कहा- ‘प्रौद्योगिकी में मासिक धर्म के लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है, और हम इसका इस्तेमाल उनके लिए एक बेहतर वातावरण और समुदाय बनाने के लिए कर रहे हैं ताकि वे जुड़ सकें और फल-फूल सकें. हम वॉट्सऐप के माध्यम से अपने यूज़र्स तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए AI और सहज प्रौद्योगिकी का फायदा उठाते हैं.

    यूज़र्स को इसमें अपने पीरियड्स की डिटेल और पिछले पीरियड की डिटेल के बारे में बताना होगा, फिर चैटबॉट एक रिकॉर्ड रखेगा और यूज़र के टारगेट के अनुसार रिमाइंडर और आने वाली पीरियड्स डेट को शेयर करेगा.

    अगर आप भी अपनी पीरियड्स की डेट को ट्रैक करना चाहती हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बता रहे हैं.

    Step 1-इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में 9718866644 नंबर को सेव कर लें.

    Step 2-फिर वॉट्सऐप चैट में इस नंबर पर ‘Hi’ लिख दें.

    Step 3-Sirona एक ऑप्शन की लिस्ट पेश करेगी.

    Step 4- इसमें से पीरियड्स को ट्रैक करने के लिए आपको बॉक्स में ‘period tracker’ लिखना होगा.

    Step 5– अब आपसे आपकी पीरियड की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा.

    ज़रूरी बात: सिरोना आपको आपकी ओव्यूलेशन डिटेल, फर्टाइल विंडो, नेक्स्ट पीरियड और लास्ट पीरियड की जानकारी देगा. इतनी ही नहीं इसमें आपकी साइकिल की लेंथ को भी देखा जा सकता है.

    Share:

    एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 24 घंटो में 50 फीसदी बढ़े नए केस, 21 की मौत

    Mon Jun 27 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी सोमवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 50 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved