मुंबई । भारत सहित दुनिया के कई देशों में कंपनी व्हाट्सएप अब संदेश भेजने की सुविधा देने के साथ-साथ जल्द ही जरुरतमंद लोगों को लोन की सुविधा दिलाने का भी काम करेगा। इसके लिए वो देश के बैंकों के साथ भागेदारी भी कर रहा है। इस बात की जानकारी कंपनी के इंडिया प्रमुख अभिजीत बोस ने ग्लोबन फिनटेक फेस्ट में दी। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से कंपनी इसकी तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप अब इंश्योरेंस, माइक्रो क्रेडिट और पेंशन योजनाओं जैसे प्रोडक्ट्स को लेकर भी काफी सीरियस हो गया है। आम लोगों तक इन प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ाने के लिए वो भारतीय बैंकों के साथ एक भागेदार के रूप में काम करेगा। कंपनी के भारत प्रमुख अभिजीत बोस के अनुसार फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए संभावित समाधानों का परीक्षण कर नई पहलों का भी समर्थन करेगा।
बोस के अनुसार व्हाट्स एप बैंकिंग भागीदारों के साथ उनकी डिजिटल उपस्थिति को बेहतर करने के साथ देश के विभिन्न खंडों व भौगोलिक क्षेत्रों में वित्तीय पहुंच की गति तेज करने के लिए एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहा है।
श्री बोस ने कहा कि कंपनी ज्यादा से ज्यादा बैंकों के साथ काम करने को लेकर तत्पर है। मौजूदा साल में बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने और उनके विस्तार को लेकर काम करेंगे। साथ ही ग्रामीण इलाकों खासकर गरीब तबके के लोगों को टारगेट करने का विचार कर रहे हैं। आने वाले करीब 3 सालों में सामूहिक उद्देश्य असंगठित अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में कम मजदूरी वाले श्रमिकों को बीमा, सूक्ष्म ऋण और पेंशन तक पहुंच बनाने में मदद करने में सक्षम होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved