नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स को नया यूजरफेस देने के लिए फीचर्स और सुविधाओं में लगातार बदलाव करता रहता है। अभी हाल ही में व्हाट्सएप पर ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ाने और ग्रुप को मैनेज करने के लिए कम्युनिटी फीचर को रोलआउट किया गया है। अब व्हाट्सएप एक और नए फीचर automatic mute group notifications पर काम कर कहा है।
इस फीचर की मदद से ग्रुप नोटिफिकेशन की भरमार को कम किया जा सकेगा। साथ ही व्हाट्सएप Do Not Disturb मोड को भी टेस्ट कर रहा है। व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रेक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी दी है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप ने बीटा टेस्टिंग के लिए WhatsApp beta version 2.22.23.9 को जारी किया है।
इस वर्जन में 256 मेंबर्स से ज्यादा संख्या वाले ग्रुप में नोटिफिकेशन को अपने आप बंद कर दिया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सएप ग्रुप में 257वें मेंबर के आते ही ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगा। वहीं जो यूजर्स इन बड़े ग्रुप के नोटिफिकेशन को बंद करना नहीं चाहते हैं, वे मैन्युअल रूप से इसे ऑन कर सकते है। यूजर्स को चैट लिस्टिंग मेनू से ग्रुप चैट को थोड़ी देर तक टैप करके रखना होगा, इसके बाद यूजर्स को अनम्यूट नोटिफिकेशन का विकल्प मिल जाएगा।
कम्युनिटी फीचर
व्हाट्सएप ने कम्युनिटी फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए पोल किया जा सकेगा और वन टैप वीडियो कॉलिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग में किसी ग्रुप में एक साथ 32 लोग शामिल हो सकेंगे। कम्युनिटी फीचर में आप सभी ग्रुप को एक कम्युनिटी के अंदर रख सकेंगे। कम्युनिटी के अंदर अधिकतम 20 ग्रुप तक को एकसाथ एक ही कम्युनिटी में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि कम्युनिटीज को पहली बार अप्रैल में कंपनी द्वारा टेस्ट किया गया था और अब इसे सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
Do Not Disturb मोड
डू नॉट डिस्टर्ब मोड की मदद से आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के अपने काम पर फोकस कर सकते हैं। वहीं डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स में मिस कॉल की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। यदि आपके व्हाट्सएप में डीएनडी मोड ऑन है तो कॉल आने पर Silenced by Do Not Disturb का लेबल दिखाई देगा। इसके बाद आप बाद में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स में जाकर इस लेबल में छूटे हुए कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved