• img-fluid

    WhatsApp लाया यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर, UPI के लिए अब यहां से स्कैन कर सकेंगे QR कोड

  • March 18, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर (new feature)लाया है। यह फीचर यूजर्स (feature users)की डेली लाइफ में बहुत काम आएगा। मेटा अब वॉट्सऐप की चैट(WhatsApp chat) लिस्ट में ही UPI के लिए QR कोड स्कैन करने की सुविधा (Facility)दे रहा है। अपडेट से पहले यूजर्स को पेमेंट सेंड या QR कोड को स्कैन करने के लिए कई ऑप्शन्स पर टैप करना होता था। अब चैट लिस्ट में ही इस फीचर के मिलने से यूजर्स का काफी समय बचेगा। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

    अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही कंपनी


    शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप चैट लिस्ट में इस फीचर को देख सकते हैं। QR कोड स्कैन करने वाले फीचर का आइकन स्क्रीन में ऊपर की तरफ कैमरा आइकन के बगल में मौजूद है। कंपनी इस नए फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। अगर आप वॉट्सऐप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट के लिए आपको वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के 2.24.7.3 अपडेट की जरूरत पड़ेगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

     

    वॉट्सऐप में आया एक से ज्यादा चैट्स को पिन करने वाला फीचर

    वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए मल्टीपल चैट्स को पिन करने वाला फीचर रोलआउट करेगा। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार यूजर नए फीचर की मदद से हर चैट में अधिकतम तीन मेसेज को पिन कर सकते हैं। साथ ही यह नया फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप में पांच जरूरी चैट्स को भी पिन करने का ऑप्शन दे रहा है। WABetaInfo मे इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

     

    वॉट्सऐप का यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। इसे यूजर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.15 वर्जन में जा कर चेक कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्जन रोलआउट करेगी।

    Share:

    इंदौर: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को किया गया जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

    Mon Mar 18 , 2024
    इंदौर। मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 (Madhya Pradesh Drinking Water Preservation Act 1986) तथा संशोधन अधिनियम 2002 (अधिनियम) में निहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह (Collector Ashish singh) ने इन्दौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण सम्पूर्ण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। जिले में निरन्तर भू-जल की गिरावट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved