img-fluid

WhatsApp की दिल्ली हाईकोर्ट को दो टूक, कहा- भारत छोड़ देंगे लेकिन एनक्रिप्शन नहीं हटाएंगे

April 26, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)में एनक्रिप्शन हटाने (Remove encryption)से इनकार (denied)कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा करने पर मजबूर किया जाता है, तो कंपनी भारत में अपना काम बंद कर देगी। दरअसल, मेटा की कंपनी ने IT रूल्स, 2021 को चुनौती दी है। खास बात है कि भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

कंपनी का कहना है कि एन्ड-टू-एन्ड एनक्रिप्शन के जरिए यूजर की निजता की रक्षा की जाती है। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश भेजने वाला और उसे प्राप्त करने वाला ही अंदर के कंटेंट जान सकता है। कंपनी के लिए कोर्ट में पेश हुए तेजस कारिया ने डिविजन बेंच से कहा, ‘एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एनक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो व्हाट्सऐप चला जाएगा।’


एक रिपोर्ट के अनुसार, कारिया का कहना है कि जनत प्राइवेसी फीचर्स के चलते ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करती है। कंपनी IT रूल्स 2021 को चुनौती दे रही है, जिसमें मैसेज ट्रेस करने और संदेश भेजने वालों की पहचान करने की बात कही गई है। कंपनियों का तर्क है कि इस कानून से एनक्रिप्शन कमजोर होगा और भारतीय संविधान के तहत यूजर की निजता की सुरक्षा का उल्लंघन होगा।

खास बात है की बीते साल ही हुए मेटा के एक कार्यक्रम में कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा थआ, ‘भारत एक ऐसा देश है, जो सबसे आगे है…। आप इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहे हैं कि लोगों और कारोबारों ने कैसे मैसेजिंग को अपनाया है।’ व्हाट्सऐप का कहना है कि नियम कंटेंट के एनक्रिप्शन और यूजर्स की निजता को कमजोर करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कारिया ने कहा, ‘दुनिया में कहीं भी ऐसा नियम नहीं है। ब्राजील में भी नहीं। हम एक पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि किन संदेशों को डिक्रिप्ट करने के लिए कह दिया जाए । इसका मतलब है कि लाखों संदेशों को सालों तक स्टोर कर रखना होगा।’

Share:

विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, फिर कराया हलाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

Fri Apr 26 , 2024
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar district) से तीन तलाक (Triple Talaq) और हलाला (Halala) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. पीड़ित महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपनी शिकायत में उसने बताया कि एक साल उसके पति नसीम ने मामूली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved