• img-fluid

    WhatsApp: यूजर्स को लॉन्चिंग से पहले मिलता है नए फीचर्स की टेस्टिंग का मौका

  • August 14, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। यह आप भी जानते हैं कि Whatsapp का दुनिया का सबसे बड़ा मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप (world’s largest multimedia messaging App) है। Whatsapp हर महीने कई सारे फीचर्स की टेस्टिंग (Features testing) करता है और उसके बाद उसे सभी लोगों के लिए रिलीज किया जाता है। किसी भी फीचर की लॉन्चिंग से पहले बीटा यूजर्स (beta users) उसकी टेस्टिंग करते हैं। ऐसे में बीटा यूजर्स को किसी फीचर को सबसे पहले टेस्ट करने का मौका मिलता है। यदि आप भी Whatsapp बीटा यूजर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको बीटा यूजर्स बनने की प्रोसेस के बारे मे बताएंगे। चलिए जानते हैं।


    गूगल प्ले-स्टोर करेगा मदद
    सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले-स्टोर में जाकर व्हाट्सएप सर्च करना है। अब व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के बाद प्ले-स्टोर के उस पेज के एकदम नीचे जाएं, वहां आपको बीटा यूजर्स बनने का विकल्प मिलेगा या फिर बीटा टेस्टर बनने के लिए यहां क्लिक करें का ऑप्शन दिखेगा।

    अब आपको BECOME TESTER पर क्लिक करना है और थोड़ी देर इंतजार करना है। थोड़ी देर बाद ही सर्च हुए व्हाट्सएप पर नीचे की ओर आपको You’re a beta tester for this app. Awesome! दिखने लगेगा।

    अब आप बीटा यूजर बने चुके हैं। अब समय-समय पर अपने व्हाट्सएप को अपडेट करते रहें। आपको सबसे पहले नए-नए फीचर्स मिलते रहेंगे। आप जब चाहें बीटा यूजर्स ग्रुप से बाहर भी आ सकते हैं।

    व्हाट्सएप के नए फीचर्स को यूज करने का एक और तरीका भी है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप का beta वर्जन डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद Become a Beta Tester सेक्शन में जाकर Im In बटन पर टैप करें और Join पर क्लिक करें। प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका व्हाट्सएप बीटा वर्जन में अपडेट हो जाएगा।

    Share:

    प्रेगनेंसी में योगासन करना है बेहद फायदेमंद, कई समस्‍याओं से रहेंगी दूर

    Wed Aug 14 , 2024
    गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान प्रतिदिन योगाभ्यास आपको तंदुरुस्त रखता है और प्रसव के दौरान मन व शरीर को भी केंद्रित रखने में भी मदद करता है। प्रतिदिन योगासन (Yoga) करने से आपका शरीर क्रियाशील रहता है और गर्भावस्था (Pregnancy) में आमतौर पर होने वाली समस्याएं जैसे कब्ज और उल्टी आने से भी बचाता है। प्रतिदिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved