img-fluid

WhatsApp में हाजिर है एक और नया इंटरफेस, इस बार बदला कॉलिंग का अंदाज, हर यूजर को आएगा पसंद

June 02, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स(Users) का खास ख्याल रखता है। कंपनी(company) की लगातार कोशिश रहती है कि वह ऐप में नए फीचर (New Features)लाती रहे, ताकि यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस(Chatting experience of users) मजेदार बना रहे। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए बॉटम कॉलिंग बार का नया इंटरफेस लेकर हाजिर है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस नए अपडेट के बारे में X पोस्ट करके जानकारी दी। इस पोस्ट में नए कॉलिंग इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

मॉडर्न लुक और बड़ा प्रोफाइल फोटो


शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप बॉटम कॉलिंग बार के लिए नया इंटरफेस देख सकते हैं। पिछले अपडेट में वॉट्सऐप ने बटन विजिबिलिटी के लिए स्क्रीन के ऊपर वाले हिस्से को रीडिजाइन किया था। इसे और बेहतर फील देने के लिए कंपनी ने सेमी-ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड भी ऐड किया था। अब नए कंपनी नए अपडेट में स्क्रीन के बॉटम वाले हिस्से पर फोकस कर रही है। नए इंटरफेस में कॉल बार को मॉडर्न लुक दिया गया है और प्रोफाइल फोटो को भी बड़ा किया गया है।

इन यूजर्स के लिए आया नया इंटरफेस

WABetaInfo के अनुसार नया इंटरफेस अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हुआ है। नए इंटरफेस के लिए बीटा यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.12.14 वर्जन को फोन में इंस्टॉल करना होगा। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस नए इंटरफेस के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

चैट में भेज सकेंगे एआई से क्रिएट किए हुए फोटो

वॉट्सऐप चैट में यूजर जल्द ही एआई से फोटो क्रिएट कर सकेंगे। इस नए फीचर के जरिए कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को वॉट्सऐप का और पर्सनलाइज्ड टच देना चाहती है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.12.4 में उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी यूजर्स को एआई पावर्ड इमेज क्रिएट करने के लिए चैट अटैचमेंट शीट में शॉर्टकट देने वाली है।

Share:

तीर्थस्थलों की यात्रा पर निकले रजनीकांत! सादगी भरे अवतार में दिखे, सामने आई तस्वीरें और वीडियो

Sun Jun 2 , 2024
नई दिल्लीः सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हर साल की तरह इस साल भी अपनी वार्षिक भ्रमण यात्रा (annual excursion trip) पर निकल चुके हैं. वे इस समय उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) की अपनी वार्षिक यात्रा पर हैं. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे नए वीडियो और फोटो में अभिनेता राज्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved