• img-fluid

    अमरावती हत्याकांड में सामने आया WhatsApp और नूपुर शर्मा का कनेक्शन, NIA ने शुरू की जांच

  • July 02, 2022

    उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में दर्जी की निर्मम हत्या के बाद महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati of Maharashtra) के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया है. अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या में भी नूपुर शर्मा के समर्थन की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच मृतक उमेश के भाई ने हत्या से जुड़े कई खुलासे किए हैं.

    उमेश के भाई महेश कोल्हे ने कहा कि 21 जून की रात मेरा भाई दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी हमलावरों ने उसे घेर लिया. हमलावरों ने उमेश पर चाकुओं से कई वार किए. मेरे वहां पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी. हत्या की वजह पूछने पर महेश कोल्हे ने कहा कि हमें अभी उसकी हत्या के पीछे वजह के बारे में कोई जानकार नहीं मिल सकी है. उसने हमें कभी धमकी मिलने के बारे में भी नहीं बताया. उसने नुपुर शर्मा को लेकर कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में मैसेज फॉरवर्ड किए थे. उसने ये मैसेज ग्रुप में ही किए थे, व्यक्तिगत रूप से किसी को फॉरवर्ड नहीं किया था.


    बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दर्जी कन्हैयालाल को कुछ दिनों पहले बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था. हत्यारों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया था. अब महाराष्ट्र के अमरावती में ऐसी ही घटना को दोहराने की कथित कोशिश की गई है. 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे को नूपुर के समर्थन मौत के घाट उतार दिया गया. स्थानीय भाजपा नेताओं ने उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या पर पुलिस को एक पत्र सौंपा है, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्हें दला लेने और एक उदाहरण स्थापित करने के लिए मारा गया. पुलिस ने भाजपा नेताओं के पत्र के बारे में पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने गलती से पोस्ट को एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया था जिसमें कुछ मुस्लिम सदस्य भी थे, जिसमें उनके ग्राहक भी शामिल थे. एमएचए के अनुसार एनआईए की एक टीम अमरावती पहुंच गई है और जांच का जिम्मा संभालेगी. टीम मामले की जांच कर रही है और महाराष्ट्र पुलिस से जानकारी ले रही है. गृह मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि एमएचए ने अमरावती में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी.

    महाराष्ट्र एटीएस की टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है. एटीएस सूत्रों ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई आतंकी एंगल तो नहीं है. एटीएस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उदयपुर के आरोपियों की तरह अमरावती के आरोपियों ने भी यही पैटर्न इस्तेमाल किया था. पुलिस ने घटना को अंजान देने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर लिया है. पुलिस को घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी मीली है. इसमें घटना की कई तस्वीरें कैद हैं.

    Share:

    अमरावती हत्या की जांच: NIA ने गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला

    Sat Jul 2 , 2022
    अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati of Maharashtra) में एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की जांच मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (National Investigation Agency (NIA)) ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज कर लिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को केमिस्ट की हत्या की जांच एनआईए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved