• img-fluid

    WhatsApp कमाल की ट्रिक, किसी को नहीं दिखाई देगा आप कब कर रहे हैं ‘Typing’

  • December 15, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया का सबसे पॉपुलर एन्क्रिप्डेट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूज़र्स के लिए कई प्राइवेसी ऑप्शन पेश करता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तहत मैसेज को प्रोटेक्शन मिलती है, लेकिन अगर आप कॉन्टैक्ट से और भी ज़्यादा प्राइवेसी चाहते हैं तो ये भी मुमकिन है। वैसे तो यूज़र्स का लाइव स्टेटस, टाइपिंग नोटिफिकेशन और ‘last active’ सेटिंग दूसरे कॉन्टैक्ट से नहीं छुपता है। हालांकि कुछ स्टेप्स को अपनाकर यूज़र्स कुछ लोगों से काफी हद तक बच सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा…

    WhatsApp पर अपने Typing स्टेटस को कैसे छुपाएं…? अगर आप किसी के लिए काफी लंबा मैसेज लिख रहे हैं और उसे ड्राफ्ट करके लखना चाहते हैं, और ऐसे टाइम पर आप अपना typing status छुपाना चाहते हैं तो एक तरीका अपना सकते हैं। हालांकि वॉट्सऐप के तरफ से ऐसा कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है, जिससे टाइपिंग स्टेटस को छुपाया जा सकता है, लेकिन एक जुगाड़ है, जिससे ऐसा किया जा सकता है।


    –टाइपिंग शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले फोन के Flight Mode को एक्टिवेट करना होगा या फिर अपना डेटा बंद कर दें.
    –अब वॉट्सऐप खोलें और मैसेज टाइप करके सेंड करें.
    अब मैसेज के बगल में ‘clock’ आइकन बना हुआ आ जाएगा, और जैसे ही आप अपने डेटा को On करेंगे और फ्लाइट मोड को डिसेबल कर देंगे, मैसेज अपने आप दूसरे कॉन्टैक्ट को सेंड हो जाएगा, और आपके कॉन्टैक्ट को पता ही नहीं चलेगा कि आपने कितनी देर तक टाइप करके उस मैसेज को लिखा है।

    क्या WhatsApp पर Offline होते हुए भी चैटिंग की जा सकती है?
    जी हां ऐसा हो सकता है, जिसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा…

    >>सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.
    >>अब ‘Settings’ के बटन पर टैप करें (ये आपको एंड्रॉयड पर टॉप में तीन डॉट में मिलेगा और iOS में ये नीचे की ओर मिल जाएगा.
    >>अब ‘Accounts’ पर जाकर ‘Privacy’ पर जाएं.
    >>अब ‘Status’ पर जाकर ‘only share with…’
    >>यहां किसी भी Contact को सेलेक्ट न करें और फिर से ‘Account’ पर जाएं.
    अब आपका ‘last seen’ और ‘online status’ सबके लिए छुप जाएगा, और आपको सबसे ज़्यादा प्राइवेसी का एहसास कराएगा.

    Share:

    कुंडली-सिंघु बॉर्डर: आज शुरू होगा वाहनों का आवागमन, फिलहाल छोटी गाड़ियों को ही चलाने की इजाजत

    Wed Dec 15 , 2021
    सोनीपत। बुधवार से दिल्ली जाने वाले लोगों को राहत मिल जाएगी। कुंडली-सिंघु बॉर्डर से किसानों की घर वापसी के बाद नेशनल हाईवे-44 से बुधवार को आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि फिलहाल यहां से छोटे वाहनों को ही गुजारा जाएगा। भारी व बड़े वाहनों को आवागमन मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शुरू होगा। तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved