img-fluid

Salman Khan से क्या दुश्मनी? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताई ‘धार्मिक’ वजह

July 11, 2022


नई दिल्ली। पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसका समुदाय बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान को तब तक नहीं छोड़ेगा, जब तक वह काले हिरण को मारने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं। बिश्रोई ने कहा है कि उसका समुदाय इस जानवर को पवित्र मानता है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार को यह जानकारी दी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान, उनके पिता सलीम खान और वकील को मूसेवाला की तरह मारने की धमकी को लेकर पुलिस की पूछताछ में बिश्नोई ने यह खुलासा किया है।

स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एजीएस धालीवाल ने कहा, ”पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कहा कि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु भगवान जमेश्वर, जिन्हें जंबाजी नाम से भी जाना जाता है, का पुनर्जन्म मानते हैं। कोर्ट से रिहाई या सजा उसके (सलमान) लिए आखिरी फैसला नहीं होगा।” बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान और उनके पिताजी को जंबाजी मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए नहीं तो बिश्नोई समाज के लोग उन्हें मार देंगे।

गैंगस्टर से कई मौकों पर पूछताछ कर चुके स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में एक समृद्ध परिवार में जन्मा बिश्नोई पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसने 1998 के काले हिरण की हत्या को लेकर सलमान खान से बदला लेने का ऐलान किया था। कुशवाहा ने कहा, ”जून 2018 में जब बिश्नोई गैंग के अहम सदस्य संपत नेहरा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था तो उसने भी खुलासा किया था कि उसका गैंग सलमान खान की हत्या करना चाहता है। सलमान खान को इस केस में दोषी करार दिया जा चुका है और 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई थी।”


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से आता है और संरक्षित श्रेणी के पशु को समुदाय के लोग बेहद पवित्र मानते हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि गैंग से जुड़े अधिकतर लोग धार्मिक रूप से कट्टर हैं। गैंग के अहम सदस्य धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और हर मंगलवार को व्रत भी रखते हैं। डीसीपी ने कहा, ”पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने स्वीकार किया कि उसका समुदाय कभी सलमान खान को नहीं छोड़ेगा, जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं।”

इस बीच मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन लोगों की पहचान कर ली है जो धमकी वाला लेटर पहुंचाने में शामिल थे। क्राइम ब्रान्च के इस अधिकारी ने हाल ही में दिल्ली में बिश्नोई से पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी सिद्धेश हीरामन काम्बले उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड ने लेटर को सलीम खान तक पहुंचाया था। अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता के खिलाफ लेटर जारी किया था। उसके गैंग के तीन सदस्य लेटर पहुंचाने के लिए राजस्थान से मुंबई आए थे और महाकाल से मुलाकात की थी।

Share:

पुतिन का जिक्र कर राजनाथ सिंह बोले, 'भारत दुनिया पर राज नहीं करना चाहता'

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक कार्यक्रम में स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत का दुनिया पर राज करने का कोई इरादा नहीं है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने यह बात कही। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को लेकर बोलते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved