img-fluid

भारत में जो चल रहा, हसीना भी वही कर रही थी, बांग्लादेश संकट पर बोले संजय राउत

August 06, 2024

नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) का 15 वर्षों तक नेतृत्व करने के बाद, ‘आयरन लेडी’ (The ‘Iron Lady’) के नाम से मशहूर शेख हसीना (sheikh hasina) को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. पिछले महीने कोटा सिस्टम को लेकर शुरू हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन सोमवार को अपने चरम पर पहुंच गया. ढाका की सड़कें, जो पिछले तीन हफ्तों से हिंसा और मौत से दहल रही थीं, उनके देश से बाहर निकलने के बाद जश्न में डूब गईं.


शेख हसीना ने फिलहाल भारत में शरण ली है. पड़ोस देश की मौजूदा स्थिति को लेकर भारत में भी तरह-तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. बांग्लादेश के हालात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी टिप्पणी की है. संसद परिसर के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत में संजय राउत ने शेख हसीना को प्रधानमंत्री के रूप में विफल बताया और उन पर बांग्लादेश को तानाशाही तरीके से चलाने का आरोप लगाया.

लोकतंत्र के मुखौटे में तानाशाह थीं शेख हसीना: राउत

पत्रकारों ने जब संजय राउत से हसीना और बांग्लादेश में उपजे हालातों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘शेख मुजीबुर्रहमान और उनके परिवार ने भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं. इंदिरा गांधी के कारण ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और बांग्लादेश का निर्माण हुआ. शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी गई. लेकिन शेख हसीना के बारे में इतना तो कहा ही जा सकता है कि उन्होंने लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही चलाई. लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चलाने और देश की आजादी को खतरे में डालने वालों को देश की जनता माफ नहीं करती. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे हमारे देश के नेताओं को सबक लेनी चाहिए.’

बांग्लादेश से सबक लें भारत के शासक: संजय राउत

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में भारत जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहां विपक्ष की आवाज दबा दी गई, चुनाव में घोटाले हुए. विरोधियों को जेल में डाल दिया गया. कई लोग मारे गये. संसद में अवांछित कानून पारित किये गये. लोग महंगाई से जूझ रहे थे. इस प्रकार, शेख हसीना प्रधामंत्री के रूप में विफल रहीं. उन्होंने लोकतंत्रिक सिद्धांतों की आड़ में देश को तानाशाही तरीके से चलाया. भारत के शासकों को भी इसके प्रभाव के बारे में सोचना चाहिए.’

विफल है मोदी सरकार की विदेश नीति: उदित राज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने बांग्लादेश संकट पर कहा, ‘ये सिर्फ बांग्लादेश का नहीं, पूरे विश्व का मामला हो चुका है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हिंदू वहां असुरक्षित हैं. इसके पीछे आईएसआई और चीन का हाथ है. बीजेपी के नेता जो कह रहे हैं अगर वह सच है तो ये तो हमारा इंटेलिजेंस फेलियर है. हमें कुछ पता क्यों नहीं चला? ये मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है. हमारे विदेश मंत्री क्या कर रहे थे?’

Share:

भारत की इन कंपनियों पर बांग्लादेश संकट का असर? 7 तक बंद हुआ एलआईसी का दफ्तर!

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्‍ली. शेख हसीना (sheikh hasina) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद से इस्‍तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्‍लादेश की स्थिति काबू (Bangladesh Crisis) में नहीं है. अभी बांग्‍लादेश में सेना का शासन है. वहां की हालत तेजी से बदल रहा है. ऐसे में भारतीय कंपनियों (Indian Companies in Bangladesh) पर भी बांग्‍लादेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved