नई दिल्ली: देश का नाम आधिकारिक तौर पर भारत करने की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. इंडिया से बदलकर भारत नाम करने की चर्चा के बीच संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूएन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र में भारत नाम करने का प्रस्ताव आता है तो हम इसपर विचार करेंगे. बता दें कि इंडिया बनाम भारत की चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब जी20 समिट के आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ वाला पत्र जब वायरल हुआ.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक से जब पूछा गया कि अगर यूएन में भारत का नाम प्रस्ताव करने को आएगा तो क्या होगा. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का प्रस्ताव आता है तो उसपर विचार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने तुर्की द्वारा अपना नाम बदलकर तुर्किये रखने और संयुक्त राष्ट्र के औपचारिक अनुरोध पर सहमत होने का उदाहरण दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved