• img-fluid

    अहमदाबाद में अगर बारिश बिगाड़ेगी खेल, फिर क्या होगा? 5 पॉइंट्स में जानें नियम-कायदे

  • May 28, 2023

    नई दिल्लीः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 सीजन का अंत होगा. आखिरी मुकाबले यानी फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी. इस मुकाबले से ही तय होगा कि क्या चेन्नई पांचवीं बार खिताब जीतेगी या गुजरात लगातार दूसरी बार चैंपियन बनेगी. अब इसका फैसला वैसे तो मैदान पर ही होगा लेकिन एक खतरा मौसम को लेकर भी बना है. फैंस के जहन में ये सवाल है कि अगर बारिश के कारण आज मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा?

    इसका जवाब आपको आगे दिया जाएगा. पहले थोड़ा मौसम का हाल बता देते हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अहमदाबाद में फिलहाल तो मौसम साफ है. शाम तक भी मौसम अच्छा ही बताया जा रहा है लेकिन 8 बजे के बाद परेशानी बढ़ सकती है. इसके मुताबिक 8 से लेकर 9 बजे तक हल्की बारिश होने का अनुमान है. अब ये बारिश कितना असर डालेगी इसका पता शाम को ही चलेगा.


    क्या होगा अगर बारिश बिगाड़ दे खेल?

    फिर भी मान लिया जाए अगर बारिश होती है, तो मैच का क्या होगा? आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट t20.com में बारिश की स्थिति में कई नियमों की जानकारी दी गई. इसे कुछ पॉइंट्स में आपको समझाते हैं.

    1. अगर बारिश के कारण आज मैच नहीं खेला जा सका, तो इसके लिए ‘रिजर्व दिन’ का प्रावधान है. ये रिजर्व डे सोमवार 29 मई नहीं, बल्कि मंगलवार 30 मई को है. उस दिन मैच रात 8 बजे शुरू होगा.
    2. अगर आज के दिन एक भी गेंद फेंकी जाती है और उसके बाद मैच रुक जाता है, तो इसे रिजर्व डे पर वहीं से आगे शुरू किया जाएगा. अगर आज सिर्फ टॉस होता है लेकिन मैच शुरू नहीं होता है तो रिजर्व डे पर फिर से टॉस होगा.
    3. पहला प्रयास पूरे 20-20 ओवरों का मैच संपन्न कराने का है. यानी अगर मैच 7.30 बजे शुरू नहीं हो पाता है, तो रात 10.10 बजे तक का इंतजार किया जाएगा. अगर उस वक्त तक मैच शुरू हो पाता है तो कोई भी ओवर घटाए बिना पूरा मैच खेला जाएगा.
    4. अगर ये संभव नहीं है तो कम से कम 5-5 ओवरों के मैच का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए रात 12.26 बजे तक का इंतजार किया जाएगा. अगर रिजर्व दिन पर भी 5-5 ओवरों का मैच संभव नहीं होता है, तो कोशिश की जाएगी की सुपर ओवर से फैसला किया जाए. इसके लिए रात 1.20 बजे तक मैदान तैयार रहना चाहिए.
    5. अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात- अगर रिजर्व डे पर भी सुपर ओवर तक नहीं हो पाता है, तो ट्रॉफी शेयर नहीं की जाएगी. यानी कोई संयुक्त विजेता नहीं होगा. बल्कि फैसला होगा और इसके लिए सहारा लिया जाएगा लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल का, जहां पहले स्थान पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. इस स्थिति में गुजरात टाइटंस को खिताब मिलेगा.

    Share:

    दिल्ली के जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हुई - विनेश फोगट

    Sun May 28 , 2023
    नई दिल्ली । विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर (At Delhi’s Jantar Mantar) सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है (Democracy was Openly Murdered) । एक तरफ पीएम मोदी ने लोकतंत्र के नए भवन का उद्घाटन किया, दूसरी तरफ हमारे लोगों की गिरफ्तारियां हुईं । दिल्ली के जंतर-मंतर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved