img-fluid

अब क्या कहेगी 400 पार के नारे का ढिंढोरा पीट रही भाजपा – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

June 04, 2024


दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा, 400 पार के नारे का ढिंढोरा पीट रही (It is boasting of slogans exceeding 400) भाजपा अब क्या कहेगी (What will BJP say now) । लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी मतों से सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा।


पवन खेड़ा ने कहा, “मैं शुरुआती रुझान के बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि जनता को जो फैसला करना था, वो कर लिया है।“ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “जो बीजेपी 400 पार के नारे को लेकर जगह-जगह ढिंढोरा पीट रही थी, शेयर मार्केट में खेल रही थी, हर जगह हवा-बाजी कर रही थी। अब उसे भी अपनी असली हकीकत के बारे में पता चल गया है कि असल में मौजूदा समय में जनता का मूड क्या है।“

उन्होंने कहा, “अगर वाराणसी में प्रधानमंत्री शुरुआती दो राउंड में पिछड़ते हुए नजर आए, तो उससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा समय में देश का मूड क्या है? वहीं, इस रूझान को लेकर मैं अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह बहुत ही शुरुआती रूझान है। इसलिए मैं यही कहूंगा कि अभी हम सभी को इंतजार करना चाहिए, मगर यही रुझान आगे चलकर हमारे पक्ष में नतीजों के रूप में तब्दील होंगे।“ इसके अलावा, पवन खेड़ा ने पंजाब की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को भी कांग्रेस के पक्ष में बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमें बिल्कुल अच्छे नंबर मिलने जा रहे हैं।

Share:

तुरंत इस्तीफा दें PM मोदी, ये इंडिया गठबंधन की जीत है…चुनावी नतीजों पर बोलीं ममता बनर्जी

Tue Jun 4 , 2024
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Trinamool Congress chief Mamata Banerjee) ने चुनाव के नतीजे के बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जीत इंडिया गठबंधन (India Coalition) का है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (PM Modi and Home Minister Amit Shah) को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved