नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी दौरे (South Africa tour) के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test team) का ऐलान किया और साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 के बाद वनडे टीम की कमान भी सौंप दी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी। रोहित टी20 टीम के कप्तान पहले ही घोषित किए जा चुके थे, लेकिन वनडे टीम की कप्तानी उन्हें अभी सौंपी गई है। क्या टी20 और वनडे टीम की कप्तानी करने के बाद रोहित शर्मा की सैलरी पर कोई फर्क पड़ेगा?
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा की सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा। रोहित टीम इंडिया के A+ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। इसमें उनके साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दो ही खिलाड़ी हैं। इन तीनों को बीसीसीआई की ओर से सालाना सात-सात करोड़ रुपये मिलते हैं। रोहित को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने के अलावा अब टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया जा चुका है। विराट कोहली के पास अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी है।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही घोषणा की थी कि वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। रोहित को वनडे टीम की कमान सौंपने के बाद से ही बीसीसीआई फैन्स के निशाने पर है। यही वजह है कि इस घोषणा के एक दिन बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस मामले में सफाई देनी पड़ गई। सौरव गांगुली ने कहा कि हमने विराट से कहा था कि वह टी20 टीम की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन उन्होंने ऐसा किया था। इसके बाद बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को मिलकर यह फैसला लेना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved