• img-fluid

    नई सरकार में क्या रहेगी केजरीवाल की भूमिका? गोपाल राय ने बताया आगे का रोड मैप

  • September 21, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता (power of Delhi) में जब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) काबिज हुई है तब से AAP के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दिल्ली में सरकार (government in Delhi) तो आम आदमी पार्टी की है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नहीं बल्कि उनकी ही कैबिनेट की हिस्सा रहीं मंत्री आतिशी हैं. इस नई सरकार में शामिल गोपाल राय ने बताया कि अब दिल्ली सरकार का आगे का रोड मैप क्या है और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल अब आगे क्या करेंगे ?

    इस नई सरकार की प्राथमिकताएं क्या होगी के सवाल पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के काम के साथ-साथ पूरी कैबिनेट की एक ही प्राथमिकता है कि जो काम अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए थे उन कामों को चुनाव तक पूरा किया जाए, दूसरा बात सभी लोगों को मिलकर दिल्ली की जनता के साथ अरविंद केजरीवाल को दोबारा प्रचंड बहुमत से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना है. इसी उद्देश्य के साथ हम काम करेंगे.

    सम्मान निधि योजना के ऐलान के बाद भी अभी तक अमल में नहीं आने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि जो काम अधूरे हैं, जिनको लेकर पहले भी संघर्ष चल रहा था उसके लिए हमारा प्रयास और तेज होगा. हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अरविंद केजरीवाल सरकार की एक ही पहचान थी, जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना दिल्ली के लोगों ने प्रचंड बहुमत से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनता के लिए प्रचंड तरीके से काम किया उन कामों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और दूसरा बीजेपी के षडयंत्रों से उन कामों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.


    नई सरकार में गोपाल राय अपने लिए कौन सी जिम्मेदारी या भूमिका चाहेंगे के सवाल पर आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि हम टीमवर्क करते हैं जिम्मेदारी कोई भी हो. जनता के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है जो भी जिम्मेदारी होगी उसे पर हम पूरी तरीके से काम करेंगे और उसे पूरा करेंगे. आतिशी की नई कैबिनेट में एक मंत्री के लिए जगह खाली रखने के पीछे वजह के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि मेरे ख्याल से जो पहले अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व में सरकार चल रही थी क्योंकि मौजूदा वक्त में समय कम है तो अभी इसकी प्राथमिकता यही है. जो लोग उन्हें जानते हैं, समझते हैं उन कामों को तेजी के साथ अंजाम तक पहुंचाया जाए और मेरे ख्याल से बहुत कम समय है. जल्दी ही चुनाव में अरविंद केजरीवाल प्रचंड बहुमत से आएंगे.

    दिल्ली की नई सरकार में अरविंद केजरीवाल की भूमिका क्या होगी के सवाल पर गोपाल राय ने बताया कि पूर्व सीएम ने जेल से आने के बाद पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने घोषणा कर दी थी कि उन्होंने अपनी दो जिम्मेदारियां घोषित की थी. एक कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा और जब तक जनता हमें दोबारा फैसला सुनाकर चुनती नहीं है तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. तो एक तो जनता की अदालत में जाएंगे.

    अरविंद केजरीवाल कहां रहेंगे इसको लेकर भी विवाद चल रहा है और अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह सरकारी बंगला छोड़ देंगे लेकिन आप लोग एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उनके लिए बंगले की मांग कर रहे हैं मामला कहां तक आगे बढ़ा है? अरविंद केजरीवाल के लिए बंगले की मांग के सवाल पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मेरे ख्याल से यह तो एक संवैधानिक और चुनाव आयोग का प्रावधान है कि जो राष्ट्रीय पार्टी होती हैं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंगला मिलता है और मिल भी जाना चाहिए. जहां तक अरविंद केजरीवाल की बात है तो उन्होंने ने यह निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद जो भी सरकारी सुविधाएं हैं वो सब छोड़ देंगे.

    हरियाणा चुनाव पर गोपाल राय ने कहा कि चुनावी राज्य में आज एक ही बात फरीदाबाद से लेकर के अंबाला तक चल रही है, लोग भाजपा सरकार को बदलना चाहते हैं. एक नए बदलाव की हवा हरियाणा में बह रही है और मुझे भरोसा है कि बदलाव होगा मेरे ख्याल से वह क्या कह रहे हैं लेकिन जनता के बीच में आज एक ही बात है कि आप इनको बदलो. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की फैक्ट चेक यूनिट को असंवैधानिक करार देने को लेकर राय ने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग फैसला आते रहे हैं. न्यायालय जब कोई फैसला देता है तो तथ्यों के आधार पर चीजों को समझ कर देता है और मुझे लगता है कि उसे पर गौर करना चाहिए.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है ये चुनाव - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Sat Sep 21 , 2024
    जम्मू । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा, ये चुनाव (This Election) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) तीन परिवारों का शासन (The Rule of Three Families) समाप्त करने वाला है (Is going to End) । जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा अब्दुल्ला परिवार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved