यूएई। आईपीएल का आगाज शनिवार (19 सितंबर) को विस्फोटक अंदाज में हो गया। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी। इस मैच में अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, लुंगी एंगिडी, सैम करन और सौरभ तिवारी अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में आए। वहीं, रोहित शर्मा और पीयूष चावला के साथ कई खिलाड़ी अजीबोगरीब कारण के लिए ट्रोल हो गए। दरअसल, ये खिलाड़ी अपने बढ़ी हुई तोंद के कारण फैंस के निशाने पर रहे।
दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार मैदान पर दिखे। रोहित शर्मा, पीयूष चावला और सौरभ तिवारी की तोंद साफ-साफ दिखाई दे रही थी। वहीं, कई खिलाड़ी पहले की तुलना में सुस्त दिखाई दिए। इनमें मुरली विजय का नाम सबसे ऊपर है। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो बल्ले का रिफ्लेक्शन कमजोर दिखा। इस कारण फैंस ने उन पर भी निशाना साधा। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया- कई कमर आज ज्यादा हेल्दी हैं।
Couple of healthy waistlines today…..
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 19, 2020
Looks like Rohit Sharma, Piyush Chawla and Saurabh Tiwary have a different competition going on amongst themselves #TummyKing
— NV 🇮🇳 (@rookie_tweet) September 19, 2020
फैंस ने उनके इस ट्वटी के बाद रोहित, चावला और तिवारी को टैग करते हुए लिखा- ये लोग अलग ही खेल खेलने आए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन का असर है। एक फैन ने तिवारी की तुलना WWE स्टार कीथ ली से कर दी। वहीं, कई फैंस ने कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू का भी नाम लिया। रायुडू ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंद पर 71 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
Saurabh Tiwari is looking like Keith Lee from WWE pic.twitter.com/4HuXJzdv4i
— emz (@illoyddsouza) September 19, 2020
रोहित और पीयूष के तोंद के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा तिवारी की हुई। वे 3 साल बाद आईपीएल खेलने के लिए उतरे तो दर्शकों को उन्हें पहचानने में दिक्कत हुई। तिवारी ने 33 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग भी प्रभावित हुई है और उन्हें अभ्यास का मौक़ा नहीं मिल पाया। एक तरफ रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों का वजन पहले से बढ़ गया है वहीं टीम इंडिया के विराट कोहली फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी कई फिटनेस वीडियो शेयर किए थे। वे आरसीबी के अभ्यास कैंप में भी फिट नजर आ रहे थे।
Yeah lockdown did commendable job there😂😅🤣 pic.twitter.com/amAboQ44aL
— TRAILBLAZER284🇮🇳 (@UnderDradarKID) September 19, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved