• img-fluid

    जो 70 सालों में नहीं कर सके हमने 5 सालों में कर दिखाया: योगी

    July 25, 2021

    देवरिया। अब वे दिन दूर नहीं, जब उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) देश में मेडिकल हब (medical hub) के रूप में जाना जाएगा। इससे यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्‍यों के रोगियों को भी इलाज हाो सकेगा। साथ ही प्रदेशवासियों को इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) गत दिवस निर्माणाधीन देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने देवरिया पहुंचे थे। यहां चल रहे विकास कार्यों का सीएम योगी ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
    सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना के तहत 8 मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई थी जो अपनी सेवाएं दे रही हैं। जैसे ही नौ मेडिकल कॉलेज को एनएमसी स्वीकृति देगी, वैसे ही यहां पर भी कक्षाएं शुरू होंगी। 2021-22 वर्ष में 14 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जा चुकी है।



    उन्‍होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज ही बने थे और वर्तमान में भारत सरकार के सहयोग से लगभग 32 मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं या स्वीकृति दी गयी है.जोकि केवल 5 सालों के भीतर ही पूर्ण हो गया है। जल्‍द ही इनका उद्घाटन किया जाएगा।
    सीएम योगी यहां कहा कि प्रदेश में 16 जनपद ऐसे है जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है। महराजगंज, संतकबीर नगर, मऊ, बलिया यहां भी कार्य योजना बनाकर 6 महीने के अंदर एक- एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे।
    उन्‍होंने कहा कि पांच-छह साल पहले किसी ने देवरिया मेडिकल कॉलेज के बारे में सोचा भी नहीं होगा, लेकिन केंद्र सरकार की मदद से देवरिया, सिद्धार्थनगर समेत नौ जिलों का जल्द ही लोकार्पण पीएम करने वाले हैं।

    Share:

    Preity Zinta की शिमला में खरीदी जमीन की होगी जांच, खरीद में इन नियमों के उल्लंघन का आरोप

    Sun Jul 25 , 2021
    शिमला. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Bollywood Actress Preity Zinta) से जुड़े जमीन के मामले में जिला प्रशासन (District Administration) को फिर से शिकायत मिली है. इस मामले में प्रशासन पुराने आदेशों को जांचेगा कि कहीं कोई कमी तो नहीं रही है. इसका आकलन किया जा रहा है. 2014 में पहले भी इस मामले की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved