img-fluid

राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा

  • January 23, 2025

    राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में तीन परिवारों के 17 लोगों की रहस्यमयी मौत और एक शख्स की हालत गंभीर होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को बताया कि 17 लोगों की मौत के पीछे किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं है बल्कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन लोगों की मौत विषैले पदार्थ से हुई है.

    रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस विषैले पदार्थ की पहचान के लिए जांच की जा रही है. वहीं इसके पीछे किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र सामने आता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी. लखनऊ में सीएसआईआर प्रयोगशाला में की गई प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ये कोई संक्रमण, वायरल या बैक्टीरियल प्रकृति का नहीं है. इसमें विष पाया गया है. वह बोले कि अब ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये किस तरह का विष है. इसकी सभी एंगल से जांच की जा रही है.


    जम्मू – कश्मीर के राजौरी जिले में हुई ये रहस्यमयी मौतें 7 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच में हुई है. यानी की मौत का तांडव कुल 50 दिनों की अवधि में हुआ है. मौत की इन घटनाओं के बाद अधिकारियों की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई और पूरे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया. जिन परिवार के लोगों की मौत हुई है उनके चार और करीबी रिश्तेदार भी अस्पताल में एडमिट किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

    इन मौतों के कारणों का पता लगाने कि लिए 11 लोगों की अंतर मंत्रालयी टीम बनाई गई है. यह टीम बीते रविवार (19 जनवरी, 2025) को राजौरी पहुंची. वहीं एक दिन पहले जम्मू के अस्पताल में एक लड़की की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी. लड़की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 17 हो गई. बीमार होने वालों में बुखार, मतली, बेहोशी और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखे थे.

    जीएमसी राजौरी में सीनियर पैनडेमिक साइंटिस्ट और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. के मुताबिक, 17 लोगों की मौतें किसी संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा खाने के सैंपल लैब में भेजे गए हैं. कादरी ने उम्मीद जताई है कि कुछ दिनों में इन मौतों को नियंत्रित करने की स्थिति में होंगे.

    Share:

    बिजली कंपनी में 2573 पदों के लिए 58 हजार आवेदन, नौकरी के लिए गजब का कंपटीशन

    Thu Jan 23 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) ने हाल ही में 2573 पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसमें 58000 से ज्यादा आवेदन (Application) आ चुके हैं. अभी दूसरे चरण में 123 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved