• img-fluid

    क्या थी वो मन्नत जिसके चलते गंजे हुए Rakesh Roshan, जानिए

  • September 06, 2021

    मुंबई। दुनिया के टॉप 10 हैंडसम मेन की लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपने समय के काफी मशहूर अभिनेता में से एक रहे है। साथी अब वे बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक के रुप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने बॉलीवुड को करण अर्जुन, कोई मिल गया, कृष, कृष 2, कोयला, खुदगर्ज (karan-arjun, koi mil gaya , krrish, krrish 2, koyla, khudgarj) जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी है।
    6 सितम्बर 1949 को मुंबई में जन्मे राकेश रोशन का आज जन्मदिन है। कई लोगो का मन्ना है कि उनके सिर पर बाल न होने की वजह कोई बीमारी है ,या फिर बढ़ती उम्र के साथ उनके बाल झाड़ गए है। तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।


    बात साल 1987 की है, जब राकेश रोशन ने बतौर डायरेक्टर पहली बार काम करते हुए फिल्म ‘खुदगर्ज (Khudgaraz)’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म की रिलीज से पहले राकेश ने तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) जाकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए मन्नत मांगी थी, अगर फिल्म सफल होती ह तो वह तिरुपति आकर अपने बाल दान कर देंगे। जब 31 जुलाई, 1987 को उनकी फिल्म ‘खुदगर्ज’ रिलीज हुई तो वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई। पर तब तक उनका मन बदलने लगा और वह गंजे होने से कतराने लगे। इतना ही नहीं वह मन्नत भूल गए और अपना प्रण पूरा नही किया। लेकिन उनकी मन्नत वाली बात उनकी पत्नी पिंकी को पता थी। वह समय समय पर उन्हें उनकी मन्नत के बारे में याद दिलाया करती थीं। जिसके बाद राकेश रोशन ने तिरुपति बालाजी जाकर अपने बालों को मुंडवा लिया। तब एक बार फिर उन्होंने कसम खाई कि वह कभी भी अपने सिर पर बाल नहीं रखेंगे। जिसके बाद उनकी तमाम फिल्में हिट होती चली गईं।
    बता दे कि फ़िलहाल राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘कृष 4′(Krrish-4) पर काम कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।

     

    Share:

    आदिवासी Vote को लेकर सियासी खींचतान शुरू

    Mon Sep 6 , 2021
    कांग्रेस आज निकालेगी जनाधिकार यात्रा, भाजपा 18 को शुरू करेगी बड़ा अभियान भोपाल। प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का श्रेय लेने के लिए प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। इसी बीच प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक (Tribal Vote Bank) को लेकर भी सियासी दलों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved