img-fluid

जो 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो किया, दुनिया में बज रह भारत का डंका- PM मोदी

April 07, 2024

नवादा: बिहार के नवादा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. हमें बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. बिहार ने लंबे समय तक जंगलराज को झेला है. बिहार में एक समय वो भी था जब बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था. जंगलराज से सब त्रस्त था. नीतीश के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना पीएम मोदी का मिशन है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में गरीब कल्याण के लिए कई बड़े काम हुए. देश आधुनिकता के दौर में आगे है.

Share:

वीकेंड पर 866 गुंडों की लिस्ट लेकर निकली पुलिस, 506 पर कार्रवाई

Sun Apr 7 , 2024
इन्दौर। वीकेएंड पर कल रात को इंदौर पुलिस हर थानों में 866 गुंडे बदमाशों की लिस्ट लेकर निकली और उनकी पड़ताल में उनके घरों में दबिश दी। कार्रवाई सुबह तक चली। इस दौरान सुबह तक 506 गुंडे बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई भी की। इस दौरान फरारी काट रहे बदमाश भी पुलिस के हाथ लग गए, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved