हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं और 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले, लगातार प्रत्याशी, नेता और समर्थक चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. हमीरपुर सदर सीट पर भी उपचुनाव होगा. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा लगातार नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. शुक्रवार शाम को फरनोहल में नुक्कड सभा में पुष्पेन्द्र वर्मा भावुक हो गए और अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए. संबोधन के दौरान प्रत्याशी डा. पुष्पेन्द्र वर्मा रो पड़े और साथ ही पंडाल में महिलाएं भी भावुक हो गई. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उठ कर पुष्पेंद्र वर्मा को पानी पिलाया और हौंसला बढ़ा.
कांग्रेस प्रत्याशी डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने संबोधन के दौरान कहा कि पन्द्रह महीने पहले जनता ने साथ नहीं दिया था और अब दोबारा एक बार मौका मिला है और लोग इस बार तो साथ दें. वर्मा ने कहा पन्द्रह महीने पहले भी चुनाव के समय बताते रहे कि लड़ाई धन-बल की है और वैसा ही हुआ था. बाद में निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि निर्दलीय विधायक सेवा करना चाहता था तो वह किसी भी पार्टी के पास जा सकता था, लेकिन अब टिकट खरीद कर चुनाव लड़ रहा है. वर्मा ने जनता से पूछा कि मेरी क्या गलती है कि मुझे जनता वोट नहीं दे रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved