बड़ी खबर

कांग्रेस से क्या उम्मीद करें, अग्निपथ योजना पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को घेरा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अखाड़े में जमकर पसीना बहाया है. पार्टी दावा कर रही है कि वह लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री व पार्टी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी बात रखी है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान कहा था कि अगर उनकी सत्ता आई तो वह अग्निपथ योजना को बंद कर देंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस वो पार्टी है जो रक्षा सौदों में दलाली खाती है. जीप घोटाला से लेकर, बोफोर्स घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, सबमरीन घोटाला और न जाने कांग्रेस ने कितने घोटाले किए हैं. कांग्रेस से क्या उम्मीद की जा सकती है, जिसने 10 साल में बुलेटप्रूफ जैकेट, फाइटर एयरक्राफ्ट तक खरीदकर नहीं दिए, जिन्होंने अंत में लिख दिया कि दोबारा जांच की जाए. ये 10 साल तक सोए हुए थे. पैसा और दलाली नहीं मिली होगी, इस वजह से नहीं खरीदा होगा. ये आरोप कांग्रेस के ऊपर हमेशा लगते रहे हैं.’


उन्होंने कहा, ‘सवाल उठता है कि वन रैंक, वन पेंशन कांग्रेस ने 40 तक नहीं दी. इसके बाद मोदी सरकार ने आकर एक लाख, 20 हजार करोड़ रुपए दिए. जिसे 2500 रुपए पेंशन मिलती थी उसे आज 25 हजार से ज्यादा मिल रही है. अब अग्निवीर की बात करते हैं कि मान लीजिए 100 लोग भर्ती होते हैं. सभी को चार साल तक फौज में अपनी सेवाएं देनी होंगी और चार साल के बाद 25 फौज में रह जाएंगे और 75 को सैलरी के अलावा लगभग 20 लाख रुपए मिलेंगे. इसके बाद वे सेंट्रल रिजर्व फोर्सेस के लिए पात्र होंगे. इनमें उन्हें 10 से 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.’

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘अग्निवीरों की राज्य पुलिस में भी भर्ती हो सकती है. बीजेपी के 18 राज्य हैं, जहां पुलिस में नौकरी मिल सकती है. सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज में भी रोजगार मिल सकता है. अग्निवीरों को शत-प्रतिशत रोजगार की गारंटी है. सरकार एक अच्छा कदम उठाकर अग्निवीर योजना लाई है. इससे हमारे फौज की औसत आयु भी कम होगी.’ ठाकुर ने उदाहरण देते हुए बताया कि टाइगर हिल में जाने वाले सैनिक सबसे युवा हैं. पहाड़ चढ़ने के लिए युवा फोर्स चाहिए. दुनियाभर में यही है और कारगिल में सबसे ज्यादा शहादत हिमाचल के युवाओं की हुई है.

Share:

Next Post

चीन से पंगा लेना पड़ा भारी, 'हांगकांग 47' के 14 सदस्य पाए गए दोषी

Thu May 30 , 2024
डेस्क: हांगकांग में चीन के नेशनल सिक्योरिटी लॉ लागू करने के बाद प्रो-डेमोक्रेसी कैंपेनर्स के खिलाफ शहर के सबसे बड़े केस में 14 लोगों को दोषी पाया गया है. हांगकांग की हाईकोर्ट ने 16 में से 14 प्रो-डेमोक्रेसी एक्टिविस्टों को देश में तोड़फोड़ के लिए दोषी पाया है. 16 आरोपियों में से सिर्फ दो ही […]