मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक माना जाता है। कुछ वक्त पहले दोनों के तलाक की अफवाहों ने फैंस को परेशान कर दिया है, लेकिन अब एक इवेंट में अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो ऐश्वर्या राय की फोन कॉल पर किस बात से परेशान हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय उन्हें कॉल करें और कहें कि वो बात करना चाहती हैं तो अभिषेक को स्ट्रेस हो जाता है।
अर्जुन कपूर ने अभिषेक बच्चन से पूछा सवाल?
एक फंक्शन में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। उन्होंने अवार्ड के लिए फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म में उनकी बेटी बनी चाइल्ड आर्टिस्ट को धन्यवाद किया। अवार्ड फंक्शन में अर्जुन कपूर मौजूद थे। उन्होंने अभिषेक बच्चन से पूछा कि वो कौन सा शख्स है जो कॉल पर आपसे कहे कि आपसे बात करना चाहती हूं तो आप परेशान हो जाते हैं?
View this post on Instagram
ऐश्वर्या की कॉल से किस बात से परेशान हो जाते हैं अभिषेक?
अभिषेक बच्चन ने अर्जुन कपूर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक…जब हो जाएगी, तब आपके पास उसका जवाब होगा। जब आपको आपकी पत्नी का कॉल आए और वो कहे कि ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ टू यू (मैं आपसे बात करना चाहती हूं) तो आपको पता है कि आप परेशानी में हैं।”
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक की बात करें तो यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को शुजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ आलिया बमरू नजर आई हैं। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved