• img-fluid

    नए रेलवे स्टेशन में क्या हो, आम लोग भी दे सकेंगे सुझाव

  • May 04, 2022

    गूगल पर जाकर फार्म में भरकर कोई भी आम नागरिक भेज सकेगा अपने सुझाव
    इंदौर।  इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore railway station) के विकास (development) और यात्री सुविधाओं को लेकर डिटेल सर्वे रिपोर्ट (report) बनाने का काम चल रहा है। इसी बीच सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इंदौरियों (Indoreis) से कहा है कि अपने शहर का स्टेशन कैसा हो और उसमें क्या सुविधा हो, इसके लिए आम व्यक्ति भी हमें सुझाव दे सकता है।


    आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन (railway station)  का हुलिया बदलने और वहां यात्री सेवाओं का विस्तार करने के लिए रेलवे ने डिटेल सर्वे रिपोर्ट बनाने की तैयारी की है। इस डिटेल सर्वे रिपोर्ट में आम इंदौरियों और यात्रियों के सुझाव भी शामिल हो सके, इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने एक गूगल फार्म (google form) उपलब्ध कराया है। कोई भी व्यक्ति इस फार्म को भरकर अपने सुझाव दे सकता है। लोगों से मिले सुझावों को डिटेल सर्वे रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी को दिया जाएगा, ताकि टेंडर जारी होने के पहले उन्हें यह मालूम चल सके कि इंदौर के लोग अपने स्टेशन पर क्या-क्या सुविधा चाहते हैं। सांसद लालवानी ने कहा कि देश के सबसे स्मार्ट और स्वच्छ रेलवे स्टेशन के रूप में इंदौर का विकास किया जाएगा, जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को आदेश जारी किए हैं।

    Share:

    सरवटे बस स्टैंड पर एजेंटी के चक्कर में हो चुकी हैं तीन हत्याएं

    Wed May 4 , 2022
    एक दर्जन एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज, बस ऑपरेटरों के साथ बैठक करेगी पुलिस इंदौर।  सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) पर बसों (Buses) से एजेंटी का खेल काफी पुराना है। इस चक्कर में तीन हत्याएं (Murders) तक हो चुकी हैं। एक बार फिर शुरू हुए खेल को खत्म करने के लिए पुलिस (Police) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved