img-fluid

घर के मुख्य दरवाजे पर क्या करना चाहिए, जिससे सुख-समृद्धि की न आये कमी

August 05, 2022

नई दिल्ली: वास्तु में द्वार को मजबूत बनाने और उसके आकार और डिजाइन पर बहुत जोर दिया गया है. दरअसल, घर का मुख्य द्वार सभी सुखों को देने वाला होता है, जिस तरह मानव शरीर में मुख का महत्व होता है, उसी तरह एक घर का मुख वहां का मुख्य द्वार होता है. इसका सीधा संबंध घर के मुखिया यानी मालिक से होता है. मकान में मुख्य दरवाजा कहां पर हो, इसकी निर्धारण कम्पास के माध्यम से किया जाता है. यदि सही मुख्य द्वार सही जगह पर होता है तो स्वास्थ्य, धन, लाभ, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है तो आइए जानते हैं मुख्य द्वार कैसा हो और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

प्राचीन समय में राजा और महाराजा के महल में मुख्य द्वार वास्तु सम्मत होता था, तभी तो वह धन, सुख और संपदा के मालिक होते थे और उनकी यश कीर्ति चारों दिशाओं में फैलती थी. ऊपर से गोल दरवाजा या चौखट आध्यात्मिकता और वैराग्य की ओर ले जाता है. टेढ़ा मेढ़ा या बहुत अधिक डिजाइनदार दरवाजा भी नहीं होना चाहिए, यह अमंगलकारी होता है. दरवाजे में न तो जोड़ होना ठीक होता है. चौकोर दरवाजा सबसे अच्छा माना जाता है. साउथ वेस्ट में द्वार है तो निश्चित रूप से घर के मालिक को कोई न कोई समस्या आने लगती है.


दरवाजा भवन के अंदर लटक जाए तो बहुत कष्टकारी होता है. दरवाजा खोलते समय चर्र-चर्र की आवाज करना ठीक नहीं होता है. आवाज आने का मतलब है धन का आना रुकना. व्यापार करने वालों का पैसा क्लाइंट के यहां फंस जाता है. दरवाजे का जमीन से रगड़ना भी अच्छा नहीं होता है. दरवाजे का सीधा संबंध राहु से है. राहु निगेटिव एनर्जी का प्रतीक है. हॉरर मूवी में दरवाजा खोलने पर आवाज आती सुनाई देती है, जो निगेटिव एनर्जी का द्योतक है.

Share:

इंदौर में फिल्म प्रमोशन में बोले अक्षय कुमार: यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब

Fri Aug 5 , 2022
रक्षाबंधन फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी रील बहनों के साथ इंदौर आए अभिनेता इंदौर। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन (promotion of rakshabandhan) के लिए शुक्रवार को इंदौर आए। अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। उन्होंने डेली कॉलेज (Daily College) में स्कूली बच्चों से बातचीत की। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved