नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा (What Rahul Gandhi said), वो कोई आरोप नहीं है (Is not an Allegation), बल्कि सच्चाई है (But the Truth) । प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘मैं जब भी सदन में खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता’ बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं, बल्कि सत्य है।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि हकीकत है। मैं मानती हूं कि बार-बार आरोप लगाने की बात बोलना हमें सत्यता से दूर करता है। सवाल यह है कि स्पीकर आते हैं, एक स्टेटमेंट पढ़ते हैं और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। राइट टू रिप्लाई भी कुछ होता है, प्रधानमंत्री तो सदन में अपनी बात रखते हैं, मगर नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। बार-बार ये सब किया जाता है और स्पीकर आरोप लगा रहे हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठकर भाजपा का नैरेटिव सेट कर रहे हैं। सही मायनों में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा है, वो कोई आरोप नहीं है, बल्कि सच्चाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही होता है। मल्लिकार्जुन खड़गे जब कुछ बोलने के लिए उठते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। मैं पूछना चाहती हूं कि देश में किस तरह का प्रजातंत्र चल रहा है। देश को ये पता होना चाहिए कि यहां क्या चल रहा है।”
प्रियंका चतुर्वेदी ने कुणाल कामरा विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा कुणाल कामरा और एक जोक हो गया है। जोक को लेकर हम इतना इंटोलरेंस हो गए हैं कि एक शख्स ने नाम नहीं लिया, लेकिन महाराष्ट्र में सबको इस मुद्दे पर लगा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार में बैठे हुए कुछ गुंडों ने ऑफिस में जाकर गुंडागर्दी की। इसके बाद बीएमसी को कार्रवाई के लिए भेजा गया। महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा जानता है कि एकनाथ शिंदे क्या हैं। महाराष्ट्र का बच्चा भी वही शब्द का इस्तेमाल करेगा, जो कुणाल कामरा ने किया है। मुझे लगता है कि न वो गाली थी और न ही कोई आपत्तिजनक शब्द था। ये सच्चाई है और इसे लेकर एकनाथ शिंदे तिलमिला गए हैं। इसलिए उन्हें (कुणाल कामरा) नोटिस जारी किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “देश में बहुत सारे मुद्दे हैं। देश में बेरोजगारी है, गरीबी है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। देश की इतनी सारी दिक्कतें हैं, लेकिन रोज का एजेंडा कुणाल कामरा पर बनाया जा रहा है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved