img-fluid

पाकिस्तानी फाइटर ने सलमान खान पर जो कहा, उससे भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाएगा

April 21, 2024

डेस्क: मुंबई में घर पर हुई गोलीबारी की घटना के एक हफ्ते के अंदर ही सलमान खान (Salman Khan) काम पर पहुंच गए हैं. हाल ही में सलमान खान बीइंग स्ट्रॉन्ग जिम (Being Strong Gym) के लॉन्च के लिए दुबई (Dubai) में थे. इस दौरान सलमान खान ने वहां हुए भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के कराटे कॉम्बैट मैच का भी लुत्फ उठाया. इस मौके पर एक बार फिर सलमान खान के स्टारडम का सबूत मिला.

कराटे कॉम्बैट मुकाबले में पाकिस्तान के फाइटर शाहजैब रिंद ने भारत के फाइटर राणा सिंह को नॉकआउट मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. इस मुकाबले को देखने के लिए हज़ारों लोगों के साथ खुद सलमान खान भी वहां मौजूद रहे. मैच के बाद शाहजैब रिंद ने एंकर से बात करते हुए सलमान खान की जमकर तारीफ की. उनकी बातों से साफ पता चल रहा था कि वो सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं.


शाहजैब रिंद ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा, “यहां आने के लिए मैं सलमान खान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वो मेरे सुपरस्टार हैं.” सलमान खान की ओर देखते हुए शाहजैब रिंद ने कहा कि मैं बचपन से ही आपकी फिल्में देखता रहा हूं. आपके सामने फाइट करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. आने के लिए आपका शुक्रिया.”

मैच खत्म होने के बाद सलमान खान ने पाकिस्तान के फाइटर शाहजैब रिंद से मुलाकात भी की. इस दौरान उनके साथ संजय दत्ते के बेटे शहरान दत्त भी दिखाई दिए. वीडियो में सलमान खान शाहजैब रिंद से कहते दिखे, “शानदार फाइट, शानदार फाइट. हर जगह 20-20 सेकेंड में नॉकआउट कर दोगे यार. ऑल द बेस्ट.”

इस मुकाबले को देखने के लिए वहां बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक भी पहुंचे थे. उनके अलावा पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास भी पाकिस्तान से खासतौर पर ये मुकाबला देखने के लिए दुबई गए थे.

Share:

निशिकांत के खिलाफ लड़ेंगे प्रदीप यादव, कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

Sun Apr 21 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड और आंध्र प्रदेश की 11 सीटों पर उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को रांची से टिकट दिया गया है. यशस्विनी रंगमंच की प्रसिद्ध कलाकार हैं. कांग्रेस की नई सूची में गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved