नई दिल्ली (New Delhi) । कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की धोखाधड़ी और उससे एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) व नोरा फतेही (Nora Fatehi) के संबंध मामले में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर हुई है। इससे पता चलता है कि दोनों ही अभिनेत्रियां आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से जुड़े मामले में गवाह बन गई हैं। यह आरोप पत्र मुख्य रूप से टीवी एंकर पिंकी ईरानी (pinky irani) के खिलाफ दायर हुआ है, जिस पर तिहाड़ जेल के अंदर कई अभिनेत्रियों को चंद्रशेखर से मिलवाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में अदालत को बताया था कि चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी ने उसे फर्नांडीज से मिलवाया और उसने जबरन वसूली के 200 करोड़ रुपये के मामले में अहम भूमिका निभाई।
चार्जशीट (charge sheet) में आरोप लगाया गया कि ईरानी, चंद्रशेखर को एक बड़े कारोबारी के रूप में पेश करती थी और कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उसकी मुलाकातों में उसने भूमिका निभाई थी। मुंबई में रहने वाली ईरानी को दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। मालूम हो कि EOW ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिस पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने और जबरन वसूली करने का आरोप है। रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से संबंधित मामले में चंद्रशेखर को अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि चंद्रशेखर और उसके साथियों ने अदिति को खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उसके पति को जमानत दिलाने का झांसा देकर उससे पैसे लिए। चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था।
‘सुकेश ने फतेही को BMW कार की ऑफर’
एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक के समक्ष दायर चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे चंद्रशेखर ने BMW कार और अन्य महंगी वस्तुएं देने का वादा करके फतेही के करीब आया। कुछ समय बाद उसने फतेही को अपनी प्रेमिका बनने के लिए कहा, जिससे उसके परिवार के सदस्य घबरा गए थे। हालांकि, फतेही ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से लग्जरी कार मिली थी। उन्होंने कहा कि यह उसके बहनोई बॉबी खान को फिल्म निर्देशन के आंशिक भुगतान के तौर पर दिया गया था। फतेही के अनुसार, चंद्रशेखर ने फिल्म निर्देशित करने के लिए खान से संपर्क किया था। फतेही ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर से मिलने की बात तो दूर, उन्होंने कभी उससे बात तक नहीं की थी।
फतेही ने कोर्ट में बताया यह किस्सा
फतेही ने 13 जनवरी को अदालत को बताया कि उन्हें चंद्रशेखर की पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया की ओर चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने को कहा गया। यह डांस प्रतियोगिता थी, जिसमें मुझे जज की भूमिका निभानी थी। इसके बाद चंद्रशेखर की ओर से मुझे ‘थैंक यू टोकन’ के तौर पर एक कार की पेशकश की गई। इसे मैंने लेने से मना कर दिया क्योंकि वह पहले ही मुझे एक आईफोन और गुच्ची बैग वाले गिफ्ट बॉक्स भेज चुका था।
‘गर्लफ्रेंड बनने के बदले सुकेश मेरे…’
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय बाद फतेही दुबई के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्हें चचेरे भाई का फोन आया, जिसने बताया कि ईरानी ने बॉबी से संपर्क किया था। उसने बताया कि चंद्रशेखर फतेही की लाइफ, फैमिली और करियर का ‘खर्च’ उठाने को तैयार है। इसके बदले वह चाहता है कि फतेही उनकी गर्लफ्रेंड बन जाएं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि ईरानी ने उनके परिजनों को बताया कि ‘जैकलीन इसके लिए लाइन में लगी हैं, लेकिन सुकेश नोरा को चाहता है। इसके लिए उसे सम्मानित महसूस करना चाहिए।’ इसके बाद फतेही के चचेरे भाई की ईरानी के साथ फोन पर तीखी नोकझोंक हुई, जिस दौरान उसने पुलिस को रिपोर्ट करने की धमकी भी दी।
फतेही ने फर्नांडीज पर मानहानि का किया केस
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही की आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई कर सकती है। फतेही ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में ‘अनुचित तरीके से नाम घसीटने’ को लेकर जैकलीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। कनाडाई नागरिक फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को भी आरोपी बनाया है। फतेही के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई शनिवार को होनी थी लेकिन जस्टिस न्यायिक प्रशिक्षण के कारण छुट्टी पर थे, इसलिए सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। शिकायत में दावा किया गया है कि फर्नांडीज का यह आरोप गलत था कि फतेही को चंद्रशेखर से गिफ्ट मिले थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved