डेस्क: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के सेलेक्शन (Selection) के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. वहीं, युवा खिलाड़ियों का टीम में एंट्री हुई है तो कोई लंबे समय के बाद टीम में लौटा है. लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से एक चौंकाने वाले फैसला भी लिया गया है. टी20 में टॉप रैंकिंग (Top Ranked) के एक खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके बाद भी वह टीम में जगह पाने से चूक गया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को नहीं चुना गया है, जो काफी चौंकाने वाला है. दरअसल, आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ 9वें नंबर पर मौजूद हैं, इसके बावजूद वह स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए हैं. उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. पिछले 7 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 71.2 की औसत और 157.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन निकले हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए अलग-अलग पोजीशन पर रन बनाए हैं. इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए 66.5 के औसत और 158.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. वहीं, पिछले साल उन्होंने 60.8 की ओसत और 147.2 की स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए थे. इस दमदार आंकड़ों के बाद भी वह लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टी20 टीम में आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर चुना गया था. उस दौरे पर उन्होंने अलग-अलग पोजीशन पर खेलते हुए काफी अच्छा खेल दिखाया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम में नहीं चुना गया था और अब वह इस सीरीज से भी चूक गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19.16 के औसत से 115 रन बनाए हैं और टी20 में उनके नाम 39.56 के औसत से 633 रन दर्ज हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved