img-fluid

इस देश की ये कैसी परंपरा, शादी के बाद दूल्हे के दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े

July 30, 2021

बीजिंग। चीन (China) में शादी के बाद (After Marriage) दूल्हे के दोस्त (groom’s friends) दुल्हन (Bride) को अपने कंधे पर उठा लेते हैं, फिर दुल्हन के कपड़े उतारते हैं. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि दूल्हा(groom) इसका विरोध तक नहीं करता है. इस अजीबो-गरीब परंपरा (tradition) में दूल्हे के दोस्त दुल्हन के कपड़े उतारते हैं, जबकि दुल्हन की सहेलियां उसे बचाने की कोशिश करती हैं.
इस रस्म में अगर दूल्हे के दोस्त दुल्हन के कपड़े उतारने में कामयाब हो जाते हैं तो दूल्हे की जीत मानी जाती है और अगर दुल्हन की सहेलियां उसे बचाने में कामयाब होती हैं तो इसे दुल्हन की जीत मानी जाती है.
इतना ही नहीं, शादी में गेम्स खेलने के नाम पर नवविवाहित कपल को कंबल में लेटाना और सुहागरात की एक्टिंग कराना, मेहमानों द्वारा दुल्हन को किस करना, स्ट्रिप कराना, उनके शरीर पर स्याही या ऐसी ही कोई चीजें फेंक देना, उनके कपड़े छीन लेना जैसे कई वेडिंग स्टंट्स भी होते हैं जो अक्सर वल्गर हो जाते हैं. चीन अकेला ऐसा देश है जहां इस तरह के गेम्स रिवाज के नाम पर खेले जाते हैं.



हालांकि दुनिया भर में भारी विरोध होने के बाद चीन के एक शहर में अब इन गेम्स पर बैन लगा दिया गया है. चीन के शेनडॉन्ग प्रांत के जॉपिंग सिटी में हाल ही में एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि शादी के दौरान दूल्हा या दुल्हन को स्ट्रिप करना, उन्हें बांधना और उन पर किसी तरह की जबरदस्ती करने को लेकर भी बैन है.
इस नोटिस में ये भी लिखा था कि शादी में आए मेहमान दूल्हा और दुल्हन को जबरदस्ती किस करने के लिए भी नहीं कह सकेंगे. साथ ही नवविवाहितों के हाथ-पैर पर कोई चीज लगाना, उनसे जबरदस्ती वल्गर परफॉर्मेंस कराना और उन्हें अश्लील चीजें पहनाने की कोशिश करने को लेकर भी बैन होगा.
साल 2018 में चीन के शहर गोईज्हु में एक दूल्हे के दोस्तों ने उसके पूरे कपड़ों को उतार दिया था. 24 साल का ये शख्स सिर्फ अपने अंडरगार्मेंट्स में था और उसके शरीर पर उसके दोस्तों ने स्याही गिरा दी थी. शादी के रिवाज के नाम पर इस शख्स के दोस्तों ने काफी हंगामा मचाया था और आखिरकार ये व्यक्ति कार से जा टकराया था क्योंकि ये अपने दोस्तों से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था.
इसके अलावा साल 2013 में भी शेनडोंग प्रांत में दो दुल्हनों के यौन शोषण की खबरें सामने आई थीं. इनमें से एक महिला अपनी शादी के बाद पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) का शिकार हो गई थी और इस घटना के बाद काफी अवसाद में रहने लगी थी. इस मामले में छह लोगों को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.

Share:

गाजियाबाद की बहादुर लड़की ने साथियों सहित 30 की बचाई जान, लेकिन खुद बह गईं

Fri Jul 30 , 2021
गाजियाबाद। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) ने राज्य के ही नहीं दूसरे राज्यों से आए कई परिवारों के चिराग को भी लील लिया. बारिश और बादल फटने (rain and cloudburst) से अब तक कई लोगों की जान चली गई है. खासकर कुल्लू और लाहौल में बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved