नई दिल्ली। स्वप्न शास्त्र (dream science) के अनुसार सपने हमें आने वाले समय के बारे में कुछ न कुछ संकेत जरूर देते हैं. कुछ सपने चेतावनी स्वरूप या सूचना स्वरूप होते हैं और यही स्वप्न दरअसल महत्वपूर्ण (important) होते हैं. ये सपने भविष्य के प्रति आपको आगाह करते हैं और शुभ-अशुभ (good and bad) घटनाओं को बताते हैं. कई बार हमें मृत्यु से जुड़े सपने आते हैं लेकिन इसका सही मायने क्या होते है इससे हम अनजान होते हैं. आइए जानते हैं सपने में अलग-अलग प्रकार से मृत्यु को देखने का क्या होता है अर्थ.
मृत्यु से जुड़े सपने देते हैं ये संकेत
जिन रिश्तेदार या अपने बड़े बुजुर्ग (elderly) जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हो, उनका सपने में दिखना मतलब आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में अपनी ही मृत्यु होते दिख जाते तो समझ लीजिए कि आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी.
सपने में किसी की हत्या होने का मतलब होता है कि आपको किसी से धोखा मिल सकता है. ऐसे में सतर्क रहें. हर कदम पर आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी.
सपने में किसी का जनाजा या किसी की अर्थी देखना शुभ माना जाता है. खासकर लंबे वक्त से बीमार व्यक्ति को अर्थी दिखना अच्छा माना जाता है. इससे उनके जल्द ठीक होने के आसार बढ़ जाते हैं.
यदि कोई एक व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो चुकी हो वो बार-बार सपने में दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है. ऐसे में उस व्यक्ति के नाम से पुण्य कर्म, दान आदि करना चाहिए.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना के लिए हैं हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। कोई भी सवाल हो तो संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved