img-fluid

कोरोना की दूसरी वेव में मृत हुए पुलिस कर्मियों के लिये क्या है स्कीम?

March 04, 2022

  • सरकार को जवाब पेश करने मोहलत

जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की मौत होने के बाद उनके आश्रितों को 50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ व जस्टिस डीके पालीवाल की युगलपीठ के समक्ष गुरुवार को हुई सुनवाई दौरान शासन की ओर से जवाब के लिये समय की राहत चाही गई, जिसे स्वीकार करते हुए न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की है।यह जनहित याचिका एडवोकेट एहथेसाम हाशमी की ओर से दायर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक थी।


जिस पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। शासन ने पुलिस कर्मियों को फ्रंट लाईन वर्कस मानते हुए उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की बात कहीं थी, लेकिन उसका पालन नही किया गया, जिस पर हाईकोर्ट की शरण ली गई है। आरोप है कि सरकार ने ऐलान तो किया लेकिन किसी भी मृत कर्मी के परिजनों को उक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया। मामले की प्रारंभिक सुनवाई पर न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये थे। आगे ही सुनवाई पर न्यायालय ने सरकार को मोहलत देते हुए सुनवाई मुलतवीं कर दी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता गुनछा रसूल ने पक्ष रखा।

Share:

हरियाणा में मिले हैंड ग्रेनेड के तार जबलपुर से जुड़े!

Fri Mar 4 , 2022
दो सदस्यीय टीम का शहर में डेरा जबलपुर। हैंड ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 31 में बंद पड़े एक मकान में एक मार्च को मिले दो हैंड ग्रेनेड के तार जबलपुर के ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया से जुड़ते दिख रहे हैं। सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिकों के लिए बनाए जाने वाले हैंड ग्रेनेड सूने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved