नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज कोरोना(Corona) के नेशनल प्लान (National Plan) को लेकर सुनवाई होगी. कोरोना(Corona) के बढ़ते ग्राफ और मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने स्वतः संज्ञान लिया था और केंद्र सरकार(Central Government) को नोटिस(Notice) जारी कर कोरोना से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. इसी मसले पर जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रविंद्र भट की बेंच सुनवाई करेगी.
इन 4 मुद्दों पर मांगा है नेशनल प्लान]
सुप्रीम कोर्ट कह चुका है देश में इमरजेंसी जैसे हालात
कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में बेंच ने सुनवाई की थी और केंद्र को नोटिस जारी किया था. उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, देश में इस वक्त नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. क्योंकि अब पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबड़े 24 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं. इसलिए उनकी जगह जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ इस बेंच में शामिल हो गए हैं.
वेदांता की याचिका पर भी सुनवाई
इस मामले के अलावा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में वेदांता की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. वेदांता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट प्लांट को ऑक्सीजन प्रोडक्शन के लिए दोबारा खोलने की अनुमति मांगी है. प्लांट को 2018 में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर बंद कर दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved