img-fluid

घर में कैश रखने की क्या है सीमा, गड़बड़ी पाए जाने देना होगा तगड़ा जुर्माना

January 18, 2023

नई दिल्ली: भारत में किसी आपातकालीन स्थिति के लिए घर में कैश रखने का बहुत पुराना चलन है. भले ही बैंक कई तरह के ऑफर्स व सुविधाएं अपने ग्राहकों को मुहैया कराएं लेकिन अचानक आने वाली किसी स्थिति के लिए आज भी लोग पैसे घर में रखने को ज्यादा तवज्जो देते हैं. हालांकि, घर में कितने रुपये रखे जा सकते हैं क्या इसकी भी कोई सीमा (cash limit at home) है? क्या एक तय रकम के बाद घर में पड़े कैश की जानकारी आपको इनकम टैक्स विभाग को देनी होती है? इसका जवाब है, नहीं.

आप घर में जितना चाहें कैश रख सकते हैं और इसकी जानकारी आपको किसी अथॉरिटी को देने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है. हालांकि, आपके पास जो भी कैश रखा है उसके कानूनी रूप से मान्य सोर्स की जानकारी व संबंधित दस्तावेज आपके पास होने चाहिए. यानी आपके पास वह पैसा कहां से आया इससे जुड़े कागजात आप अपने पास जरूर रखें. अगर किसी के पास घर में बड़ी मात्रा में कैश है और आयकर विभाग उस घर में छापेमारी करता है तो अधिकारी इन दस्तावेजों की मांग करेंगे.


टैक्स चुकाया गया हो
अगर आपके घर में रखा कैश टैक्स के दायरे में आता है तो उस पर कर चुकाया गया होना चाहिए. अगर किसी के पास स्रोत और टैक्स चुकाए जाने संबंधी सभी दस्तावेज मौजूद नहीं हैं तो वह बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है. ऐसा होने पर केवल आयकर विभाग (Income Tax Department) ही नहीं ईडी और सीबीआई भी आपसे सवाल-जवाब कर सकती है. हालांकि, अगर आपके सही दस्तावेज मौजूद हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

कितना लग सकता है जुर्माना
अगर आयकर विभाग के छापे में आपसे कैश का सोर्स पूछा गया और आप सही दस्तावेज नहीं दिखा पाए या फिर कागजात में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो आप पर जुर्माना लग सकता है. ये जुर्माना काफी भारी होगा. आयकर कानून के अनुसार, आपके घर में जितना कैश पाया गया है उसका 137 फीसदी आपको पेनल्टी के रूप में भरना होगा. इसका मतलब है कि आपके पास जितना कैश रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी आपको और भरना होगा.

Share:

कांग्रेस को एक और झटका! मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा, थामा बीजेपी का दामन

Wed Jan 18 , 2023
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. मनप्रीत बादल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन कर ली है. यह कदम उन्होंने ऐसे समय में उठाया है, जब राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved