• img-fluid

    आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम क्या है, जानिए विराट कोहली की राय

  • May 18, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। आईपीएल 2024 में इंपैक्ट प्लेयर रूल (impact player rule) काफी चर्चा में रहा। अब इसको लेकर विराट कोहली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने रोहित शर्मा से भी अपनी सहमति जताई है, जो इंपैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। अब कोहली भी इंपैक्ट प्लेयर रूल के फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस नियम के चलते गेंदबाजों पर पड़ने वाले दबाव की भी बात कही है।

    गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन में इंपैक्ट प्लेयर रूल के चलते टीमों को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल करने का मौका मिला। इसके चलते उन्हें फायदा भी मिला। हालांकि तमाम एक्सपर्ट्स ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर नाराजगी जताई। उनका मानना है कि इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा है।



    इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इंपैक्ट प्लेयर रूल पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहाकि मैं रोहित शर्मा से पूरी तरह से सहमत हूं। इंपैक्ट प्लेयर रूल के चलते खेल ऐसी जगह पहुंच गया है कि गेंदबाजों को ऐसा लगता है कि हर गेंद पर चौका या छक्का लग सकता है। उन्होंने कहाकि यह क्रिकेट का बहुत हाई लेवल का हो चुका है। विराट कोहली ने आगे कहाकि यह इतना भी डॉमिनेंट नहीं होना चाहिए। आखिर हर टीम के पास जसप्रीत बुमराह या राशिद खान जैसे गेंदबाज तो हैं। कोहली ने यह भी कहाकि मुझे पता है कि जय भाई (जय शाह) ने कहा है कि वह इंपैक्ट प्लेयर रूल का रिव्यू करेंगे।

    तमाम एक्सपर्ट्स ने की है आलोचना
    गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का रूल लाया गया था। इसमें टीमें अपनी शुरुआती प्लेइंग इलेवन से किसी गेंदबाज या बल्लेबाज को सहूलियत के हिसाब से बदल सकती हैं। इस नियम के चलते इस सीजन में ऑलराउंडर्स की पूछ पूरी तरह से घट गई। बैटिंग के वक्त टीमों ने बल्लेबाजों को इंपैक्ट प्लेयर बना लिया और गेंदबाजी के वक्त गेंदबाजों को। इस नियम की जमकर आलोचना भी हुई है। कई खिलाड़ियों, एक्सपर्ट्स आदि ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को खेल के लिए सही नहीं बताया। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहाकि अगले सीजन में इस नियम का रिव्यू किया जाएगा।

    Share:

    डॉक्टर्स ने गर्भाशय में छोड़ा तीन फीट लंबा कपड़ा, अल्ट्रासाउंड जांच से हुआ खुलासा

    Sat May 18 , 2024
    कोलार। कर्नाटक (Karnataka) के कोलार (Kolar) मे एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में डॉक्टरों (Doctors) की घोर लापरवाही (Gross Negligence) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला (Women) के गर्भाशय (Uterus) में डॉक्टर तीन फीट का कपड़ा (Three Feet of Cloth) डालकर भूल गए। बाद में जब महिला को असहनीय दर्द हुआ, तो उसने अल्ट्रासाउंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved