नई दिल्ली. संसद (Parliament) के चालू बजट सत्र (Budget Session) में आज यानी शुक्रवार को सरकार (government) वित्त मंत्री (Finance Minister) द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप (whip) जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है.
वहीं, बीजेपी ने भी सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा गया है.
क्या है गिलोटिनिंग
दरअसल, गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है. दरअसल, जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था.
बता दें कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है. ऐसे में आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए बजट को पास कराने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved