img-fluid

क्या है गिलोटिन जिससे आज बजट पास कराने की तैयारी में है सरकार? कांग्रेस और भाजपा ने जारी किया व्हिप

  • March 21, 2025

    नई दिल्ली. संसद (Parliament) के चालू बजट सत्र (Budget Session) में आज यानी शुक्रवार को सरकार (government) वित्त मंत्री (Finance Minister) द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप (whip) जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है.



    कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनको आशंका है कि, सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है. कांग्रेस का मानना है कि सरकार चर्चा से भाग रही है.

    वहीं, बीजेपी ने भी सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा गया है.

    क्या है गिलोटिनिंग
    दरअसल, गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है. दरअसल, जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था.

    बता दें कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है. ऐसे में आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए बजट को पास कराने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.

    Share:

    हाईकोर्ट के जज के बंगले में लगी आग, करोड़ों कैश मिले; न्यायिक गलियारों में मचा हड़कंप

    Fri Mar 21 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)के एक जज के आवासीय बंगले में आग(fire in residential bungalow) लगने से एक बड़ा खुलासा (Big reveal) हुआ है। इस घटना ने न्यायिक गलियारों (The judicial corridors) में हड़कंप मचा (There was a commotion) दिया है। आपको बता दें कि जज के घर से भारी मात्रा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved