• img-fluid

    Reliance Jio का नया Hotstar ऑफर जानिए

  • October 24, 2020


    नई दिल्ली। Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर फायदा देने का ऐलान किया है। पिछले हफ्ते अपने 222 रुपये वाले डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी ऐड-ऑन (Disney + Hotstar VIP Add-on) रिचार्ज पैक की कीमत रिवाइज कर दी थी। एक बार फिर इस पैक में बदलाव किया गया है और 30 दिन में किया गया यह दूसरा बदलाव है। जियो का यह पैक अब नॉन-ऐनुअल पैक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    Also Read: Apple iPhone 12 पर मिल रहा ₹63,000 तक का डिस्काउंट

    बता दें कि जियो ने जून में 222 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया था। उस समय यह ऐड ऑन पैक सिर्फ उन मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध था जिनके पास 2,399 रुपये, 2121 रुपये और 1,699 रुपये वाला रिचार्ज पैक मौजूद था। लेकिन इसके अलावा रिलायंस जियो के दूसरे प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए 22 रुपये वाला डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी ऐ़ड-ऑन ऑफर नहीं दिया जा रहा था।

    Also Readफ्यूचर ग्रुप-रिलायंस सौदे पर रोक, अमेजन के पक्ष में फैसला

    अब रिलायंस जियो ने इस ऐड-ऑन का दाम बदलकर 255 रुपये कर दिया है। इसके अलावा यह प्लान अब ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। OnlyTech की रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, यह प्रीपेड प्लान चार और रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अब 399 रुपये, 249 रुपये, 199 रुपये और 149 रुपये वाले रिचार्ज पैक का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी इस ऐड-ऑन पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Also Read: अनिल अंबानी की Reliance Power का profits हुआ दोगुना

    रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही अपने प्रीपेड प्लान रिवाइज किए थे। इसके बाद प्राइम रिचार्ज 2,399 रुपये, 2,121 रुपये, 1,699 रुपये, 999 रुपये, 599 रुपये और 555 रुपये का इस्तेमाल कर रहे मौजूदा ग्राहकों को ऐड-ऑन पैक ऑफर किए थे। इन जियो ग्राहकों के अलावा 599 रुपये और 999 रुपये STV के लिए सब्सक्राइब करने वाले ग्राहक भी इन ऐड-ऑन पैक को ले सकते हैं।

     

     

    Share:

    सेना ने एलओसी पर मार गिराया पाकिस्तानी ​कॉडकॉप्टर

    Sat Oct 24 , 2020
    नई दिल्ली । ​भारतीय सेना ने ​शनिवार सुबह एलओसी पर ​​पाकिस्‍तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप का ​​​​कॉडकॉप्टर​​ ​मार गिराया, ​जो केरन सेक्टर में ​भारतीय सीमा की तरफ गिरा​​।​ यह एक घंटे से सीमा के आसपास मंडरा रहा था लेकिन​ ​सीमा पार से कॉडकॉप्‍टर्स के इस्‍तेमाल को लेकर एलओसी पर ​पहले से ही​​ ​अलर्ट ​भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved