मुंबई (Mumbai)। साउथ एशियन (South Asian) खासतौर पर हम भारतीय लोगों को खाने-पीने का भरपूर शौक (fond of eating and drinking) होता है. दिन में तीन वक्त अलग-अलग तरह का खाना हमें खाना पसंद होता है. भारतीय खाने में कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं, जो पारंपरिक रूप से चली आ रही हैं. इनमें से एक डिश है -रायता. ये आमतौर पर सबको ही पसंद होता है लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इसे इंग्लिश में क्या कहकर मंगाएंगे.
भारतीय दावतों की बात करें, तो ये रायते के बिना पूरी नहीं होतीं. चाहे नाश्ते में पराठे हों या फिर दोपहर का भरा-पूरा खाना, रायता इसका स्वाद बढ़ा देता है. वैसे इस डिश को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं ये भी आपको शायद ही पता हो लेकिन ज़रा गंभीरता से सोचिए, इसे ‘रायता’ नाम किस भाषा से मिला.
अब बात रायता की हो ही रही है, तो लगे हाथों कुछ और पसंदीदा डिशेज़ के अंग्रेज़ी नाम भी जान लीजिए. मसलन ठेले पर खूब बिकने वाली पानीपुरी या फिर गोलगप्पे को अंग्रेज़ी में वॉटर बॉल्स कहा जाता है. हमारे प्यारे समोसे को इंग्लिश में रिसोल कहते हैं और कचौरी को पाई कहा जाता है. अब कचौरी का नाम आया है, तो जलेबी की इंग्लिश भी जान ही लीजिए. इसे राउंडेड स्वीट या फनल केक कहा जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved