इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को जेल से रिहा करने और पाकिस्तान (Pakistan) में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक पेश (A Bill introduced in the US Congress) किया गया है। इस विधेयक का नाम है- पाकिस्तान डेमोक्रेसी ऐक्ट। पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने को भी इस विधेयक का अहम हिस्सा बनाया गया है।
24 मार्च को रिपब्लिकन प्रतिनिधि जो विल्सन और डेमोक्रेट कांग्रेसी जेम्स वर्ने पेनेटा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट’ शीर्षक से विधेयक पेश किया। विधेयक में प्रावधान है कि पाकिस्तान में राजनीतिक विरोधियों को हिरासत में लेने और उन पर कार्रवाई करने में शामिल कुछ विदेशी हस्तियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस विधेयक में रिपब्लिकन प्रतिनिधि जो विल्सन की मांग है कि “वीजा प्रतिबंध के माध्यम से पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व पर दबाव डाला जाए ताकि वहां लोकतंत्र बहाल हो सके और इमरान खान की रिहाई संभव हो सके।”
इमरान खान पर ट्रंप की चुप्पी
जब डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तो पाकिस्तान में इस बात को लेकर गरमागरम बहस चल रही थी कि क्या वह इमरान खान की रिहाई के लिए बातचीत करेंगे। पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति मानवाधिकारों पर अपनी आवाज उठाएंगे। हालांकि, ट्रंप इमरान खान पर अभी तक चुप हैं, लेकिन कांग्रेस को अपने पहले संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान का उल्लेख जरूर किया था, वो भी तथाकथित इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी से संबंधित। राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले के संदिग्ध को पकड़ने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया।
क्या है पाकिस्तान डेमोक्रेसी ऐक्ट
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट’ में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए देश के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व पर अमेरिकी वीजा प्रतिबंध का उल्लेख है। विधेयक में कहा गया है कि “उन पर यह प्रतिबंध तब हटाया जा सकता है जब जनरल असीम मुनीर इमरान खान सहित राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रिहा कर देंगे।”
विधेयक के संबंध में अपने एक ट्वीट में जो विल्सन ने लिखा कि इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि “पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाल करना अमेरिका की नीति है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो विधेयक पेश किया जा रहा है, उसमें एक महीने के भीतर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। उनके अनुसार, विधेयक में मांग की गई है कि “सभी जनरलों और सरकारी अधिकारियों तथा उनके परिवारों पर प्रतिबंध लगाने की समीक्षा पर विचार किया जाए।”
जो विल्सन कौन हैं
जो विल्सन सदन की विदेश मामलों और सशस्त्र सेवा समितियों के प्रमुख सदस्य हैं। वह रिपब्लिकन नीति समिति के प्रमुख भी हैं। विल्सन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी दोस्त माना जाता है। उनके साथ डेमोक्रेट जेम्स वर्ने पेनेटा भी हैं, जो पूर्व अमेरिकी नौसेना खुफिया अधिकारी हैं। जो विल्सन पिछले कुछ समय से इमरान खान की रिहाई के लिए सक्रिय रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved