दूसरा प्रशिक्षण जाल सभागृह में नए-नवेले पार्षदों को कामकाज सिखाने का
इंदौर। भाजपा (BJP) आज नए-नवेले पार्षदों के साथ-साथ मीडिया प्रभारियों का प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित कर रही है। इस वर्ग में भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग विषयों पर संबोधित करेंगे।
पहला वर्ग जालसभागृह में पार्षदों का रखा गया है, जिसमें नगर निगम के पार्षदों के साथ-साथ परिषद के पार्षदों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। शुभारंभ सत्र में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन पहुंची। उनके साथ प्रदेश सारकार के मंत्री मोहन यादव तथा आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी थे। इसके बाद दूसरे सत्र में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सत्यनारायण सत्तन, तीसरे सत्र में आईटी संयोजक अमल शुक्ला, गोपी नेमा (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya, Satyanarayan Sattan, IT convenor in the third session Amal Shukla, Gopi Nema) रहेंगे। भोजन के बाद प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, संगठन महामंत्री हितानंद, कृष्णमुरारी मोघे और और नारायण केसरी संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा का मीडिया प्रशिक्षण वर्ग महावीर बाग में रखा गया है, जहां वरिष्ठ नेता बताएंगे कि मीडिया में किस प्रकार की खबरें पार्टी की ओर से देना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved