• img-fluid

    ऐसा क्‍या हुआ, जो 5 मिनट के लिए रुक गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा?

  • October 10, 2022

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज 5 मिनट के लिए रोककर उनको श्रद्धांजलि दी गई. आज दोपहर 1 बजे चित्रदुर्ग जिले में हिरियूर के पास मुलायम सिंह यादव के लिए 5 मिनट की शोक सभा की गई. मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज निधन हो गया.

    उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है. वो जमीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

    सांसद जयराम रमेश ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक कट्टर लोहियावादी थे. लेकिन सभी राजनीतिक दलों में उनके प्रशंसक थे. यूपी के सीएम के रूप में उनके कार्यकाल में बहुत काम किया गया. उन्होंने 2 मौकों पर राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने देवेगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाई और 2002 में उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम का प्रस्ताव रखा था.


    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. सोनिया गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज मौन हो गई. सोनिया गांधी ने कहा कि शोषितों और वंचितों के लिए उनके संघर्ष को याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी, मुलायम सिंह का साथ कांग्रेस को मिला. कांग्रेस सहित देश के सभी दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है.

    Share:

    Inflation Alert! पहले सूखा अब बारिश बर्बाद कर रही फसल, क्‍या बढ़ेगी महंगाई?

    Mon Oct 10 , 2022
    नई दिल्‍ली: यूपी सहित देश के तमाम हिस्‍सों में हो रही भारी बारिश खरीफ की फसलों को तबाह कर रही है. अक्‍तूबर के महीने में होने वाली इस बारिश का असर चावल, सोयाबीन, कपास, दाल और सब्जियों की उपज पर पड़ेगा. किसानों, व्‍यापारियों और उद्योग जगत का कहना है कि फसल खराब होने से महंगाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved