img-fluid

आखिर ऐसा क्या हुआ जो राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को दोबारा करना पड़ रहा शूट?

August 24, 2024

डेस्क: ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR से दुनियाभर में अपना जलवा दिखाने वाले ग्लोबल स्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. चरण के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. राम चरण और कियारा स्टारर इस फिल्म की शूटिंग पिछले 3 सालों से चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि राम चरण ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर शूटिंग अभी तक पूरी नहीं मान रहे हैं. शंकर ने फिल्म का रफ कट देखा है और कुछ सीन दोबारा से शूट करने का फैसला किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एस शंकर ने फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू से राम चरण को एक बार फिर से कॉन्टैक्ट करने के लिए कहा है, ताकि शूटिंग के लिए चार और डेट्स ले सकें. इसको लेकर मेकर्स की साइड से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया कि फिल्मी गलियारों में इस फिल्म के कुछ सीन री-शूट होंगे. ये भी कहा गया कि शूटिंग में देरी होने को लेकर राम चर पहले ही परेशान थे. ऐसे में देखना होगा कि वो दोबारा शूटिंग के लिए राजी होते हैं या नहीं.


‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स खूब पैसा खर्च कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इसका बजट 300 से 400 करोड़ रुपये के बीच है. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण दो किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इस फिल्म के अलावा राम चरण के पास अभी दो और फिल्में हैं, जो आने वाले समय में देखने को मिलेंगी. हालांकि, अभी उन दोनों फिल्मों का ना फाइनल नहीं है. फिलहाल उन दोनों फिल्मों को RC16 और RC17 कहा जा रहा है. इस फिल्म में राम चरण आईएएस ऑफिसर राम मदन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे, जो बाद में मुख्यमंत्री बन जाता है. वहीं, कियारा आडवाणी उनकी लेडी लव के रोल में हैं.

ये फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही है. फिल्म का स्क्रीनप्ले कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है और म्यूजिक थमन ने दिया है. इस फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. RRR की सफलता के बाद राम चरण कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. ऐसे में उनके फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के इंतजार में है. बीच में वो ‘अचार्य’ नाम की एक फिल्म में दिखे थे. हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो रोल था. अब देखना होगा कि ‘गेम चेंजर’ के जरिए राम चरण कैसा कमाल दिखाते हैं.

Share:

3 छोटे उपग्रह और 50 सूक्ष्म उपग्रहों के साथ भारत का पहला हाइब्रिड रियूजेबल रॉकेट रूमी-1 किया लांच

Sat Aug 24 , 2024
नई दिल्ली । 3 छोटे उपग्रह और 50 सूक्ष्म उपग्रहों के साथ (With 3 Small Satellites and 50 Micro Satellites) भारत का पहला हाइब्रिड रियूजेबल रॉकेट रूमी-1 (India’s first hybrid reusable Rocket Rumi-1) लांच किया (Launched) । शनिवार की सुबह भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 को चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड तट से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved