भोपाल: बीते तीन दिनों से जारी कमलनाथ-नकुलनाथ (Kamalnath-Nakulnath) के बीजेपी में जाने का चेप्टर मानों खत्म सा हो गया है. कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s justice journey) के प्रदेश में आने को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज राजधानी भोपाल में पीसीसी कार्यालय (PCC office in Bhopal) में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य नेता मौजूद रहे, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत संभागवार बैठक आयोजित कर प्रत्याशी चयन किया जा रहा है. वहीं दावेदारों ने भी पीसीसी दफतर पहुंचकर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दी है. मंगलवार को कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोकसभा के दावेदार भी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की.
इस दौरान भोपाल लोकसभा के लिए कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह अपनी दावेदारी पेश करने लाव लश्कर के साथ पीसीसी दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की. मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो हमारा संगठन है हमारा नेतृत्व है वह आम कार्यकर्ता की बात को सुनेगा. हम संस्कारवान लोग हैं. मैं टिकट मांग रहा हूं, लेकिन जो फैसला पार्टी करेगी वह मंजूर होगा.
वहीं भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के टिकट की एक और दावेदार ऋचा गोस्वामी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं और कांग्रेस नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की. मीडिया से बात करते हुए ऋचा ने कहा कि मैंने अपना बायोडाटा दिया है. मैं एक कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में दावेदारी कर रही हूं. मैं जो बीजेपी में धर्म की अवस्थाएं देख रही हूं उसको लेकर में अपनी दावेदारी पेश कर रही हूं.
बता दें राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी. यह यात्रा पांच दिन मध्य प्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आज की बैठक में कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. उनके मार्गदर्शन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रणनीति तय की जाएगी. राहुल गांधी की प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्रिवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved