नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आने के बावजूद गुरुवार को घरेलू बाजार मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन स्थिरता रही। पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमतों (prices) में आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। गुरुवार को लगातार पांचवें दिन दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (indian oil corporaton) के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 मार्च को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
इससे पहले बीते शनिवार को डीजल की कीमत 16 पैसे तक और पेट्रोल की कीमतें 25 पैसे तक बढ़ी थी। हालांकि, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने सर्वोच्च स्तर पर है। राज्स्थान के श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। यहां आज पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। फरवरी महीने में पेट्रोल 4.87 रुपये और डीजल का रेट 4.99 रुपये महंगा हो चुका है। इस महीने में कंपनी अब तक 16 बार दाम बढ़ा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। ये दाम अपने पीक पर हैं। इससे पहले डीजल का रेट अधिकतम 30 जुलाई 2020 को 81.94 रुपये पर बिका था।
अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 26 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 7.26 रुपये महंगा हो गया है। इन 26 दिनों के दौरान ही डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
जानिये कहां क्या है कीमतें
श्रीगंगानगर – पेट्रोल – 101.84 रुपये/लीटर, डीजल- 93.77 रुपये/लीटर
अनूपपुर – पेट्रोल – 101.59 रुपये/लीटर, डीजल – 91.97 रुपये/लीटर
बीकानेर – पेट्रोल – 100.01 रुपये/लीटर, डीजल – 92.09 रुपये/लीटर
इंदौर – पेट्रोल – 99.30 रुपये/लीटर, डीजल – 89.77 रुपये/लीटर
भोपाल – पेट्रोल – 99.21 रुपये/लीटर. डीजल – 89.76 रुपये/लीटर
जयपुर – पेट्रोल – 97.72 रुपये/लीटर. डीजल – 89.98 रुपये/लीटर
मुंबई – पेट्रोल – 97.57 रुपये/लीटर, डीजल – 88.60 रुपये/लीटर
पुणे – पेट्रोल – 97.59 रुपये/लीटर, डीजल – 87.26 रुपये/लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल – 94.22 रुपये/लीटर, डीजल – 86.37 रुपये/लीटर
पटना – पेट्रोल – 93.48 रुपये/लीटर, डीजल – 86.73 रुपये/लीटर
चेन्नई – पेट्रोल – 93.11 रुपये/लीटर, डीजल – 86.45 रुपये/लीटर
कोलकाता – पेट्रोल – 91.35 रुपये/लीटर, डीजल – 84.35 रुपये/लीटर
दिल्ली – पेट्रोल – 91.17 रुपये/लीटर, डीजल – 81.47 रुपये/लीटर
लखनऊ – पेट्रोल – 89.15 रुपये/लीटर, डीजल – 81.86 रुपये/लीटर
अहमदाबाद – पेट्रोल – 88.31 रुपये/लीटर, डीजल – 87.74 रुपये/लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल – 87.73 रुपये/लीटर, डीजल – 81.17 रुपये/लीटर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved