वाराणसी. अमेरिका (America) में सत्ता परिवर्तन (Power change) हुआ है. इस बार के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के (Republican Party) उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत हासिल की है और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. इस सत्ता परिवर्तन की गूंज पुरी दुनिया में ही सुनाई दे रही है. मामले पर जगद्गुरु शंकराचार्य (Shankaracharya) अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Avimukteshwaranand Saraswati) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत (India) न तो पहले कोई फायदा हुआ था और न होगा.
वाराणसी में बात करते हुए उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं तो मुझे बताइए कि उस दौरान भारत को क्या लाभ हुआ. अगर उनके पहले कार्यकाल में कोई लाभ हुआ होता तो हम इस बार और भी ज़्यादा की उम्मीद कर सकते थे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो अब वे क्या दे सकते हैं?”
‘पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के निजी रिश्ते, भारत को कोई लाभ नहीं’
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर कहा, “मोदी और ट्रंप के निजी रिश्ते एक अलग मामला है. व्यक्तियों या देशों के बीच संबंध अलग-अलग होते हैं, लेकिन ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत के लिए कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं हुआ.”
अमेरिका चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी. ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का नया सितारा बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था. ट्रंप ने उन्हें एक अद्भुत व्यक्ति बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved