मुंबई। पिछले कुछ वर्षों से पुराने गानों को रीमिक्स करने का दौर चला हुआ है। इसे लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। जहां यंग जेनरेशन इसे पसंद करती है तो वहीं तमाम ऐसे लोग हैं जो रीमिक्स के खिलाफ हैं। फिर भी पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करना कंपोजर्स, सिंगर्स को पसंद है और ये गाने देखते ही देखते हर तरफ छा जाते हैं।
ताजा उदाहरण पंजाबी फोल्क सॉन्ग ‘बाजरे दा सिट्टा’ (Bajre Da Sitta) है। किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट हो या फिर टिकटॉक के वीडियोज, हर जगह आपको यह गाना बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा होगा।
हर किसी की जुबां पर छाया गाना : यह पंजाबी गाना इन दिनों हर किसी की जुबां पर है। अपने समय के इस क्लासिक गाने को अब फोल्क, ओल्ड स्कूल हिप-हॉप और इक्का (Ikka) के रैप के साथ पेश किया गया है।
रशमीत कौर ने गाया नया वर्जन : गाने को रशमीत कौर (Rashmeet Kaur), दीप कलसी (Deep Kalsi) ने गाया है लेकिन क्या आपको मालूम है कि वायरल हो रहे इस गाने का मतलब क्या है? अगर नहीं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं। गाने के बोल कुछ ऐसे हैं- बाजरे दा सिट्टा, बाजरे दा सिट्टा वे अस्सां तल्ली ते मरोड़िया, रूठड़ा जांदा माहिया, रूठड़ा जांदा माहिया वे अस्सां गली विच्चों मोड़िया, बाजरे दा सिट्टा। देखें वीडियो:
जानिए एक-एक शब्द का अर्थ : यह गाने की शुरुआती लाइन्स हैं। चूंकि गाना पंजाबी में है, ऐसे में हम आपको यहां इसका हिंदी में अर्थ बता रहे हैं- बाजरा यानी कि अनाज। सिट्टा उसे कहते हैं जिस पर अनाज लगता है। अस्सा का अर्थ है मैं। तल्ली कहते हैं हथेली को, मरोड़िया का मतलब है मसलना, रुठड़ा यानी नाराज और माहिया का अर्थ है प्रेमी।
महिला की अपने प्रेमी से बात : कुल मिलाकर गाने का मतलब यह है कि खेत में काम करने के दौरान बातें बनाती हुई महिला अपने प्रेमी से कहती है, ‘तुम्हारे लिए मैंने बाजरे का सिट्टा अपनी हथेलियों से मरोड़ा है, मेरा माही फिर भी रूठा है।’ बता दें, बाजरे के कच्चे सिट्टे को आग में भूनने के बाद हाथों से मरोड़कर उसके दाने अलग करके खाए जाते हैं।
ऑरिजनल वर्जन किसने गाया? : बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि ऑरिजनल गाने को सुरिंदर और प्रकाश कौर (Surinder And Parkash Kaur) ने गाया था। सुरिंदर और प्रकाश को पंजाबी फोल्क की फर्स्ट लेडीज (First Ladies Of Punjabi Folk) कहा जाता है। इसके बाद इसे कुछ साल पहले सिंगर नेहा भसीन ने अपने अंदाज में पेश किया था। यहां देखें वीडियोज:
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved