• img-fluid

    कांग्रेस का भारतीयों की संवेदनाओं से क्या लेना-देना: शेखावत

  • February 11, 2021

    जोधपुर। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का भारतीयों की संवेदनाओं से क्या लेना- देना? शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के भावुक भाषण पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भाई गोविंद सिंह डोटासरा से मेरी पूरी सहानुभूति है। पार्टी में टूट न दिखाने की जिम्मेदारी उनको मिली है, अत: इस तरह के बयान देना उनकी विवशता है। असलियत सब जानते हैं।


    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र की मांग पर गुलाम नबी आजाद जी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार पूरे देश ने देखा है। प्रधानमंत्री जी के आंसू गुजरात से कश्मीर गए निर्दोषों की हत्या को याद कर बहे थे। गुलाम नबी आज़ाद जी की संवेदना ने उन्हें प्रभावित किया। क्लियर पॉलिटिक्स की समझ न रखने वाले ही संवेदनाओं को टीयर पॉलिटिक्स का नाम दे सकते हैं।

    कंफ्यूज कांग्रेसी युवराज
    शेखावत ने कहा कि देखने की बात यह है कि इनके कंफ्यूज कांग्रेसी युवराज न सिर्फ अपनी पार्टी के आंसू निकाल रहे हैं, बल्कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां की जनता को भी रुला रहे हैं। जय श्रीराम और भारत माता की जय कहने में राहुल गांधी का वोट बैंक टूटता है, इसलिए कांग्रेस प्रोपेगेंडा की पॉलिटिक्स करती है।

    कांग्रेस गुमराह करने का कोई मौका नहीं छोड़ती
    केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने कहा कि झूठ, भ्रम, छल से पूरे देश की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस को वरिष्ठ राजनेताओं की संवेदनाएं कैसे नजर आएंगी? देश की पीठ पर वार करने वाले चीन से कांग्रेस के युवराज चुपचाप समझौता कर लेते हैं, देशवासियों को गुमराह करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि धूमिल करने से बिल्कुल नहीं झिझकते। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Myanmar में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस सहित सरकारी कर्मी भी उठा रहे तख्तापलट के खिलाफ आवाज

    Thu Feb 11 , 2021
    देश के दो सबसे बड़े शहरों यंगून और मांडले के साथ-साथ राजधानी नेपिता और अन्य स्थानों पर हुए विरोध-प्रदर्शनों में लोगों ने भाग लिया। हजारों सरकारी कर्मचारी भी इन प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं। केह प्रांत में पुलिस से जुड़े एक समूह ने भी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ये लोग ‘हम तानाशाही नहीं चाहते’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved