• img-fluid

    सड़क पर सफेद व पीली पट्टी का क्या मतलब है? आप भी जानें क्‍यों बनाई जाती है ऐसी लाइने

  • September 19, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) में हर साल लाखों लोगों की सड़क हादसे (accidents) में मौत हो जाती है। सरकार (government) की ओर से भी कई नियम बनाए जाते हैं जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इन्हीं में से एक नियम के मुताबिक सड़कों पर सफेद और पीले रंग की लाइन बनाई जाती हैं। ड्राइविंग (driving) के दौरान इनसे मदद भी मिलती है लेकिन ज्यादातर लोगों को इनका मतलब नहीं पता होता। साथ मिलकर इस खबर में इनके मतलब को जानते हैं।

    टूटी हुई सफेद लाइन
    आपने सड़क पर गौर किया होगा कि कई बार सड़क पर टूटी हुई सफेद लाइन (broken white line) होती है। इसका मतलब है कि यहां पर आप अगर लेन बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेन बदलने से पहले आपको पीछे से आ रही कार या अन्य वाहन को देखना होगा और उनके जाने के बाद ही आप इंडीकेटर देकर लेन बदल सकते हैं।



    लंबी सफेद लाइन
    सड़क पर जिस जगह लंबी एक सफेद लाइन (white line) बनाई जाती हैं वहां पर आपको सिर्फ अपनी ही लेन में चलना होता है। ऐसी जगह पर आप लेन बदल नहीं सकते और सुरक्षा (Security) के कारण से आपको ऐसी जगह पर अपनी लेन छोड़कर दूसरी तरफ नहीं जाना चाहिए।

    डबल सफेद लाइन
    आमतौर पर इस लाइन को वहां बनाया जाता है जहां पर एक ही सड़क पर दोनों ओर से वाहन आते-जाते हैं। ऐसी डबल सफेद लाइन का मतलब होता है कि यहां पर दोनों ओर से वाहन आ सकते हैं इसलिए आपको अपनी ही साइड पर चलना होता है।

    लंबी पीली लाइन
    जिस सड़क पर लंबी पीली लाइन (long yellow line) होती है वहां पर किसी और वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है लेकिन पीली लाइन को पार करने की मनाही होती है। कई राज्यों में इसका अलग मतलब भी हो सकता है। जैसे तेलंगाना में इस लाइन का मतलब है कि राज्य में वाहन को ओवरटेक नहीं किया जा सकता।

    डबल लंबी पीली लाइन
    डबल लंबी पीली लाइन भी सड़क को दो हिस्सों में बांटती है। इसका मतलब होता है कि एक ही लेन में चलते हुए वाहन इन लाइनों को पार नहीं कर सकता। इस लाइन के ऊपर से या फिर इन्हें क्रॉस करना गलत होता है।

    Share:

    कमलनाथ की बागियों को नसीहत, कहा जिसको जाना है जाए, मैं अपनी कार से भेजूंगा

    Mon Sep 19 , 2022
    भोपाल। मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress party in Madhya Pradesh) में मीच उथल-पुथल के बीच और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल होनेवाले नेताओं को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (MP Congress President) कमलनाथ (Kamal Nath ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और नसीहत भी दी। दरअसल, रविवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved