नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अक्सर मीडिया कॉन्क्लेव में ऑडियंस के सवालों का जवाब देते नजर आते हैं, लेकिन ये पहला मौका था जब उन्हें ऑडियंस बनने का अवसर मिला. वरुण धवन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने सामने स्टेज पर मौजूद देश के गृह मंत्री अमित शाह से राम और रावण के बीच के सबसे बड़े अंतर के बारे में सवाल पूछा. इसके साथ ही वरुण धवन ने उनकी तारीफों के जमकर पुल बांधे जिससे स्टेज पर बैठे गृह मंत्री मुस्कुरा उठे.
अमित शाह मंच पर पहुंचे थे और उन्हें सुनने के लिए वरुण धवन भी वहां मौजूद थे. गृह मंत्री की बातों से मंत्रमुग्ध एक्टर खुदको उनसे सवाल पूछने से रोक नहीं पाए. अमित शाह की बातों से प्रभावित वरुण धवन ने उनसे राम और रावण के बीच का सबसे बड़ा अंतर पूछा. एक्टर के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने उन्हें धर्म-अधर्म और अहंकार पर भी ज्ञान दिया.
वो कहते हैं, ‘कुछ लोगों का इंटरेस्ट धर्म के मुताबिक होता है, वो धर्म के अनुसार अपने कर्म का फैसला लेते हैं. वहीं कुछ लोग अपने इंटरेस्ट के अनुसार धर्म को परिवर्तित कर देते हैं. राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. वहीं, रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया था. राम और रावण में यही सबसे बड़ा अंतर था’.
गृह मंत्री की बातों से प्रसन्न वरुण धवन ने उन्हें देश का हनुमान बताया जो निस्वार्थ दिन रात देश की सेवा करते हैं. एक्टर कहते हैं, ‘एक कलाकार याद की हुई लाइन भी इतनी स्पष्टता से बखूबी नहीं बोल सकता है, जितने दिल से वो लोगों को संबोधित करते हैं. एक व्यक्ति ऐसी बातें तभी कर सकता है जब वो सीधे उसके दिल से निकलती हैं. मैं कहता हूं कि आप देश के हनुमान हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved